scorecardresearch
 

IPL: इस सीजन में अब तक नहीं उतरे ईशांत, कोच पोंटिंग ने बताई ये वजह

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि टीम के पहले दो आईपीएल मैचों से बाहर रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट है.

Advertisement
X
Ishant Sharma ( © Delhi Capitals)
Ishant Sharma ( © Delhi Capitals)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस सीजन के पहले 2 आईपीएल मैचों से बाहर रहे ईशांत
  • अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत की एड़ी में हल्की चोट है

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि टीम के पहले दो आईपीएल मैचों से बाहर रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट है.

आईपीएल नीलामी से पहले दिल्ली की टीम ने ईशांत को अपने साथ बरकरार रखा था. वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए, जिससे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को अंतिम एकादश में जगह मिली.

गुरुवार रात रॉयल्स के खिलाफ टीम की तीन विकेट की हार के बाद पोंटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहले मैच की बात करें तो ईशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट थी और हम इस पर काम कर रहे हैं.’

पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए ईशांत के पेट की मांसपेशियों में चोट लग गई थी. वह इसके बाद यूएई में आईपीएल से बाहर हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए.

ईशांत की गैरमौजूदगी में आवेश को खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट चटकाकर पोंटिंग को काफी प्रभावित किया.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया. वह पिछले कुछ वर्षों से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे. अगर आपके पास उसके जैसे भारतीय तेज गेंदबाज और फिर क्रिस वोक्स, एनरिक नोर्तजे, कैगिसो रबाडा और टॉम कुरेन जैसे गेंदबाज हैं तो फिर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है.’

Advertisement
Advertisement