ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी तस्वीर शेयर की है.
पूर्व पीएम सुनक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बड़े समर्थक हैं. अपनी पत्नी के साथ मैच का आनंद लेते हुए नजर आए.
ऋषि सुनक की यह यात्रा केवल एक क्रिकेट मैच देखने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इससे भारत और ब्रिटेन के बीच सांस्कृतिक और खेल संबंधों को भी मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है.
चार बार फाइनल में पहुंची RCB, एक बार जीती
आरसीबी आईपीएल के फाइनल में कुल चार बार पहुंची है. 2025 में आरीसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ.
2025 में आरीसीबी ने पंजाब को हराया
आरसीबी पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में 2025 में कामयाब रही. पंजाब को हराकर आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 191 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में पंजाब ने सात विकेट खोकर 184 रन बनाई. पंजाब 8 रनों से मैच हार गई.
2009 में डेक्कन चार्जर्स से हारी थी आरीसीबी
पहली बार आरसीबी 2009 में डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेली थी. अनिल कुंबले आरसीबी के लिए कप्तानी कर रहे थे. डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट खोकर 143 रन बनाए. जिसके जवाब में RCB की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. आरसीबी छह रन से मैच हार गई थी. रोमन पॉवेल को मैन ऑफ द मैच मिला था.
2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी थी आरीसीबी
दूसरी बार आरसीबी 2011 में फाइनल में पहुंची थी. 28 मई, 2011 आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 8 विकेट पर महज 148 रन ही बना सकी. आरसीबी 58 रनों से मैच हार गई थी. मुरली विजय को मैन ऑफ द मैच मिला था.
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से हारी थी आरीसीबी
तीसरी बार आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी. सनराइजर्स हैदराबाद और आरीसीबी के बीच फाइनल मुकाबाला खेला गया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. जिसके जवाब में आरसीबी ने सात विकेट खोकर 200 रन बनाई. 8 रनों से आरीसीबी मैच हार गई थी. बेन कटिंग को मैन ऑफ द मैच मिला था.