scorecardresearch
 

आज RCB का टारगेट 'प्ले ऑफ', रेस में बने रहने के लिए SRH देगी टक्कर

आईपीएल के 13वें सीजन के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
RCB captain Virat Kohli (@RCBTweets_
RCB captain Virat Kohli (@RCBTweets_
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से
  • क्वालिफाई करने के लिए RCB को चाहिए एक जीत
  • रेस में बने रहने के लिए SRH भी लगाएगी पूरा जोर

आईपीएल के 13वें सीजन के 52वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार दो हार से आहत बेंगलुरु की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. शारजाह में यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

लेकिन विराट कोहली की टीम के लिए यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम भी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से उत्साहित है.

अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हुई है. उसने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर उसके समीकरण भी बिगाड़ दिए. अब तक केवल मुंबई इंडियंस ही प्ले ऑफ में जगह पक्की कर पाई है. 

चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंक तालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है. आरसीबी को प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा.

Advertisement

अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी. वैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकती है.

सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं. उसे नॉक आउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. सनराइजर्स को आरसीबी के बाद मुंबई का सामना करना है.सनराइजर्स के लिए दोनों मैचों में जीत भी पर्याप्त नहीं है, उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा.

अगर प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी को लगातार दो हार के बाद अब संभलकर खेलने की जरूरत है. इन हार से निश्चित तौर पर उसका मनोबल गिरा होगा. चेन्नई ने कोहली की टीम को 8 विकेट से तो मुंबई ने 5 विकेट से हराया था.

आरसीबी की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष है. उसके बल्लेबाजी विभाग में कोहली, युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में फिंच की जगह जोश फिलिप को लिया गया था जिन्होंने 33 रन बनाए. टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे, गुरकीरत मान, क्रिस मॉरिस को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.

Advertisement

नवदीप सैनी के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित हुई है. डेल स्टेन फिर से प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी जगह इसुरु उदाना को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है.

दूसरी तरफ से सनराइजर्स ने दिल्ली पर 88 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और वह यह फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेगी. कप्तान डेविड वॉर्नर (66) और ऋद्धिमान साहा (87) ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, जबकि मनीष पांडे ने 44 रन बनाए.

देखें: आजतक LIVE TV 

गेंदबाजी में राशिद खान अपना कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट लिये. राशिद के अलावा संदीप शर्मा और टी नटराजन ने भी प्रभाव छोड़ा.

टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरु उदाना, मोइन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, संजय यादव, फेबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement