भारत के गोल्फ खिलाड़ी मनु गंडास ने मंगलवार को युवा एशियाई खेलों में भारत को तीसरा पदक दिलाया. मनु झांगशान इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में आयोजित पुरुषों की व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे.
मनु स्वर्ण जीतने वाले चीनी ताइपे के यु चुन अन के खिलाड़ी से दो शॉट पीछे रहे. चुन ने 203 का स्कोर हासिल किया. थाईलैंड के बूनमा दांथाई ने 207 के स्कोर के साथ कांस्य जीता. इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय विराज माडप्पा नौवें स्थान पर रहे.
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा भारतीय ओलम्पिक संघ को भंग किए जाने के बाद से मनु और विराज स्वतंत्र एथलीटों के तौर पर इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.