आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 में यदि आप मैच देखने का प्लान बना रहे हैं और वह भी बच्चों के साथ तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको बच्चों के टिकट के लिए बहुत कम कीमत अदा करनी होगी. आईसीसी ने एक कार्यक्रम में मैचों के टिकटों की बिक्री को लेकर विस्तृत जानकारी दी है.
सभी पूल मैचों के लिए बच्चों के टिकट महज 5 डॉलर से मिलेंगे तो बड़ों के लिए टिकट की कीमत 20 डॉलर से शुरू होगी. मतलब यदि एक परिवार के चार लोग (दो बच्चों समेत) मैच देखेंगे तो आपको चार टिकट के लिए महज 50 डॉलर चुकाने होंगे. अगर 20 डॉलर प्रति टिकट काउंट किया जाए तो यह राशि 80 डॉलर बनती है.
अगले साल 14 फरवरी (वैलेनटाइन डे) से टिकटों की सामान्य बिक्री शुरू हो जाएगी. लेकिन यदि आप उससे पहले टिकट खरीदना चाहते हैं तो www.cricketworldcup.com वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कराएं. रजिस्ट्रेशन के जरिए आपको प्री सेल में टिकट पाने का मौका मिल सकता है. आईसीसी की तरफ से पूरे टूर्नामेंट (14 फरवरी से लेकर 29 मार्च 2015 तक) के लिए ट्रेवल पैकेज का ऑफर भी दिया है. इसे आज से ही www.icctravel.net पर खरीदा जा सकता है.
कुछ तथ्य
- विश्वकप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे. दोनों देशों के 14 शहर इस टूर्नामेंट को होस्ट करेंगे.
- इसमें 14 टीमें भाग लेंगी- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे. इन नामों के अलावा दो और देश खेलेंगे, जिन्होंने अभी तक क्वालीफाई नहीं किया है.
- पूल मैचों की संख्या
42 रहेगी. हर शहर में तीन मैच.
- हर मेहमान टीम दोनों (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) देशों में खेलेगी.
- बच्चों के टिकट हर मैच के लिए उपलब्ध होंगे. पूल मैच के लिए बच्चों का टिकट 5 डॉलर में मिलेगा. बच्चों के टिकट क्वार्टर फाइनल के लिए 20 डॉलर, सेमीफाइनल के लिए 30 डॉलर और फाइनल के लिए 60 डॉलर के होंगे.
- बड़ों के टिकट की कीमत 20 डॉलर से शुरू होगी. दो तिहाई टिकटों की कीमत 50 डॉलर या उससे कम रहेगी.