न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट में 6 शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड का निधन हो गया है. वह 64 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की.
वह लंबे समय से बीमार थे. रीड ने नवंबर 1985 को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 108 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
2/2 In the 19 Tests he played, John struck 6 100s, averaged 46, and played a vital role in the ’85 series wins against Pakistan and Australia.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2020
बाएं हाथ के बल्लेबाज रीड ने मार्टिन क्रो (188) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय के रिकॉर्ड 225 रनों की साझेदारी की थी, जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी एकमात्र पारी में 7 विकेट पर 553 रन बनाए थे.
रिचर्ड हैडली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 52 रन पर 9 और दूसरी पारी में 71 रनों पर 6 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की. रीड ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 की औसत से 1,296 रन बनाए.