पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोडिग्यूएज से बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं और रोनाल्डो भी पिछले करीब एक महीने से घर पर ही हैं. इटालियन क्लब जुवेंट्स के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से अपने घर मडीरा में बाल कटवा रहे हैं. रोनाल्डो ने वीडियो के साथ लिखा, घर पर रहो स्टाइलिश रहो. घर पर रहो, सुरक्षित रहो. इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 210 मिलियन फॉलोवर्स है जबकि ट्विटर पर उनके करीब 83.6 मिलियन फैंस हैं.
रोनाल्डो से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भी पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल वीडियो भी शेयर किया था जिसमें विराट चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. अनुष्का के हाथ में कैंची है. दरअसल, वह विराट के लुक को और बेहतर बनाने के लिए जोर आजमाइश में जुटी थी. उन्हें विराट के हेयर स्टाइल में थोड़ा बदलाव करने के लिए हाथ आजमाते देखा जा सकता था.
अनुष्का ने कैप्शन लिखा था एकांतवास के दौरान... 42 सेकेंड के इस वीडिया में विराट यह कहते सुने जा रहे हैं- मेरी पत्नी द्वारा बेहतरीन हेयर कट. बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण खेल जगत में ठहराव की स्थिति है. ऐसी हालात में विश्वभर की खेल गतिविधियों को गहरा झटका लगा है. घातक कोरोना वायरस से जंग के बीच टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी अपने घरों में कैद हैं.