scorecardresearch
 

जापान व होंडुरास के कोच ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड कप में अपने तीनों ग्रुप मैच हारने वाली टीमों जापान और होंडुरास के कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने ही वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

वर्ल्ड कप में अपने तीनों ग्रुप मैच हारने वाली टीमों जापान और होंडुरास के कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने ही वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है.

जापान के कोच एल्बर्टो जाकेरोनी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि वह इस एशियाई टीम के फुटबॉल वर्ल्डकप से बिना मैच जीते बाहर होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. क्योदो समाचार एजेंसी ने खबर दी कि कोच जाकेरोनी ने ब्राजील के इतु में टीम के आधार शिविर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं निराश हूं और मैच के परिणामों से संतुष्ट नहीं हूं.’

जापान की टीम कोलंबिया से अंतिम लीग मैच 1-4 से हारकर वर्ल्डकप से बाहर हो गई. जापान वर्ल्डकप में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका. उसे आइवरी कोस्ट और कोलंबिया से हार मिली जबकि यूनान के साथ उसका मैच ड्रा रहा.

उधर वर्ल्ड कप में अपने तीनों ग्रुप मैच हारने वाली होंडुरास की टीम के कोच लुइस फर्नांडो सुआरेज ने भी अपना पद छोड़ दिया. स्विट्जरलैंड के हाथों होंडुरास की 0-3 से हार के बाद कोलंबियाई कोच सुआरेज ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की.

Advertisement

होंडुरास ग्रुप ई में फ्रांस, स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर के खिलाफ मैच हारकर वर्ल्डकप से बाहर हुआ. मार्च 2011 से होंडुरास के कोच सुआरेज ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मैं स्थिति संभाल नहीं पाया. मुझे दुख है क्योंकि यह वर्ल्डकप मेरा सपना था.’

Advertisement
Advertisement