scorecardresearch
 

होंडूरास के कोच ने इस्तीफा दिया

होंडूरास की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच फर्नाडो सुआरेज ने फीफा विश्व कप-2014 में अपनी टीम की पहले दौर से विदाई के बाद इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

होंडूरास की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच फर्नाडो सुआरेज ने फीफा विश्व कप-2014 में अपनी टीम की पहले दौर से विदाई के बाद इस्तीफा दे दिया है.

होंडूरास को बुधवार को खेले गए ग्रुप-ई के अपने अंतिम मैच में स्विट्जरलैंड के हाथों 0-3 से हार मिली थी. इससे पहले यह टीम फ्रांस और इक्वाडोर के हाथों 1-2 के अंतर से हार गई थी.

इस ग्रुप से फ्रांस और स्विट्जरलैंड ने अंतिम-16 में स्थान पक्‍का किया. दूसरी ओर, इक्वाडोर और होंडूरास को बाहर जाना पड़ा. होंडूरास तो अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहा.

वर्ष 2011 में होंडूरास टीम के कोच नियुक्त किए गए कोलम्बिया निवासी सुआरेज ने कहा कि मैं माफी चाहता हूं. मैं निराश हूं क्योंकि मैंने इस विश्व कप को लेकर एक सपना पाला था.

Advertisement
Advertisement