आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मुकाबले में शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. दुबई में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
चेन्नई की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. वह 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु 5 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें स्थान पर है. यानी दोनों टीमें टॉप-4 से बाहर हैं.
The @DelhiCapitals regain top spot in the Points Table after their comprehensive victory against #RR.#Dream11IPL pic.twitter.com/Eb6REr6uan
— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020
CSK vs RCB : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 15, जबकि बेंगलुरु ने 8 में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा था.
CSK को लेना होगा बड़ा फैसला
चेन्नई टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर 10 रनों से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई. अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 साल के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है.
Base Camp. 🦁💛#WhistlePodu #Yellove @imjadeja pic.twitter.com/o1tedI4ylH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 9, 2020
खुद कप्तान धोनी खो चुके हैं फॉर्म
शेन वॉटसन के फॉर्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है. कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं. जाधव को बाहर करने पर ऋतुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है, जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है.
चेन्नई के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने विकेट चटकाए. पीयूष चावला की जगह आए कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिये. तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, सैम कुरेन और शार्दुल ठाकुर पर रहेगा.
फॉर्म में लौट आए हैं कैप्टन कोहली
दूसरी ओर आरसीबी के पास कोहली जैसा कप्तान और बल्लेबाज है, जो राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ फॉर्म में नजर आए. युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है, एरॉन फिंच से भी आक्रामक पारी की उम्मीद रहेगी.
Fully F O C U S E D.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 10, 2020
It’s Match Day! 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #CSKvRCB pic.twitter.com/qQ2wYBOyJJ
गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को छोड़कर किसी ने प्रभावित नहीं किया. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी महंगे साबित हुए. श्रीलंका के इसुरू उदाना के आने से गेंदबाजी को बल मिलेगा.
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.