scorecardresearch
 

ब्रेट ली ने भारत की मदद को बढ़ाए हाथ, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए दिए 40 लाख रुपये

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली भी कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद के लिए आगे आए हैं.

Advertisement
X
Brett Lee and Pat Cummins (File, Getty)
Brett Lee and Pat Cummins (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड महामारी से जूझ रहे भारत की मदद को आगे आए ब्रेट ली
  • एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की है

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली भी कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद के लिए आगे आए हैं. ब्रेट ली ने ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए 1 बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) डोनेट किया है. बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है. ली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने इस पहल की शुरुआत करने के लिए पैट कमिंस का भी आभार जताया है.

44 साल के ब्रेट ली ने लिखा, 'भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर जैसा रहा है. मुझे यहां पर लोगों से पेशेवर करियर और संन्यास के बाद भी जो प्यार मिला है उसके लिए मेरे दिल में एक खास जगह है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इस महामारी से लोगों को जूझते हुए देखकर काफी दुखी हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस स्थिति में हूं कि कुछ हद तक अंतर पैदा कर सकूं और इसको ही ध्यान रखते हुए, मैं एक बीटीसी (लगभग 40 लाख रुपये) क्रिप्टो रिलीफ में दान करना चाहता हूं, जिससे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद हो सके.'

गुरुवार की शाम को एक बिटकॉइन की कीमत 40 लाख रुपये से कुछ अधिक थी. भारत में हालांकि बिटकॉइन को कानूनी मान्यता नहीं है, लेकिन इसने भी अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली को मदद का हाथ बढ़ाने से नहीं रोका.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह समय है एकजुट होने का और यह तय करने का है कि हमसे जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद करें. मैं सभी फ्रंटलाइन (स्वास्थ एवं जरूरी सेवाओं से जुड़े) कर्मियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो इस मुश्किल समय में काम कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना ध्यान रखें, घर में रहें. अपने हाथ धोते रहें और तभी बाहर निकलें, जब बहुत जरूरी हो. मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें. बहुत अच्छा पैट कमिंस, तुमने जो कल पहल की उसके लिए.’

ब्रेट ली इस समय आईपीएल की कमेंट्री के लिए भारत में ही है. ली से पहले उनके हमवतन पैट कमिंस भी मदद के लिए आगे आए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज कमिंस ने सोमवार को पीएम केयर्स फंड में 50,000 डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) डोनेट किए थे. ब्रेट ली ने 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement
Advertisement