scorecardresearch
 

पूर्व टेनिस चैंपियन बोरिस बेकर का निकला दिवाला, शादी पर भी संकट

अब लंदन के उसी विंबलडन कोर्ट से महज आठ मील दूर दिवालिया अदालत के फैसले से फिर उनकी दुनिया बदल गई. वे दिवालिया घोषित कर दिए गए. क्योंकि वे लंबे समय से चला आ रहा अपना कर्ज नहीं चुका सके हैं.

Advertisement
X
बोरिस बेकर
बोरिस बेकर

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुके जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर शौहरत की बुलंदियों से फिसलकर अब दिवालिया बन चुके हैं. जब वो 17 साल के थे और उन्हें कोई नहीं जानता था तब उन्होंने तूफानी अंदाज में ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब पर विंबलडन जीता, तो वे बूम बूम बेकर बन गए. उनकी दुनिया बदल गई. अब लंदन के उसी विंबलडन कोर्ट से महज आठ मील दूर दिवालिया अदालत के फैसले से फिर उनकी दुनिया बदल गई. वे दिवालिया घोषित कर दिए गए. क्योंकि वे लंबे समय से चला आ रहा अपना कर्ज नहीं चुका सके हैं.

लंबे समय से कर्ज चुकाने में नाकाम रहे बोरिस बेकर

दिवालिया घोषित होने के बाद बेकर के वकील ने बहुत कोशिश की, लेकिन अदालत ने उन्हें कोई रियायत नहीं दी.क्योंकि वह 2015 से अपना कर्ज नहीं चुका सके हैं. इन मुश्किलों के बीच खबर आई थी कि अब उनकी पत्नी ने भी उनका साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनकी पत्नी लिली और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके दोस्तों के मुताबिक तकरार इतनी बढ़ चुकी है कि बोरिस ने लिली को तलाक देने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

हालांकि बोरिस बेकर ने अपनी वाइफ लिली से अलग होने की खबरों का सोशल मीडिया के जरिए खंडन किया है. उनका कहना है कि ये सब बातें अफवाह हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उनके और उनकी पत्नी के बीच सब सही है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर अपनी मॉडल वाइफ को जन्मदिन की बधाई दी.

बोरिस के वित्तीय संकट को भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. बोरिस के दोस्तों के मुताबिक दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया था. लेकिन बोरिस के ट्वीट ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. 41 साल की मॉडल लिली से उनकी शादी साल 2009 में हुई थी. और उन दोनों का एक सात साल का बेटा भी है.

जब बोरिस बेकर ने मचाया था तहलका

आपको बता दें कि जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर ने सबसे कम उम्र में विंबलडन टाइटल जीत कर तहलका मचा दिया था. उन्होंने यह टाइटल 1985 में जीता था. वे विंबलडन सिंगल्स टाइटल जीतने वाले सबसे नौजवान, पहले गैर-वरीय और पहले जर्मन खिलाड़ी थे.

बेकर ने 6 ग्रैंड स्लैम, 49 सिंगल और 15 डबल टाइटिल अपने नाम किए.अपने वक्त में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रहे बेकर मौजूदा नंबर 4 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविज को भी कोचिंग दे चुके हैं.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement