एशिया कप में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला है, लेकिन उससे पहले बांग्लादेश के शीर्ष तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा ने टीम इंडिया पर दिमागी हमला किया है. मुर्तजा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को हराना अब उनके लिए उलटफेर करने जैसा नहीं है क्योंकि मेजबान टीम ने पिछले एशिया कप सहित कई मौकों पर हाल में टीम इंडिया को हराया है.
भारत के साथ मैच के बारे में पूछे जाने पर मुर्तजा ने कहा, 'मैं भारत के खिलाफ जीत को उलटफेर नहीं मानता. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं. भारत उपमहाद्वीप की अच्छी टीम हैं. यह हमारे दिमाग में है.'
मुर्तजा ने कहा कि उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा और अपनी पिछली कुछ सीरीज विदेशी जमीन पर खेलने की वजह से भारत को थोड़ा सामंजस्य बैठाना होगा. उन्होंने कहा. 'हम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में अलग तरह की विकेटों पर खेल रहे थे. अब हम घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे. अगर हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं. मुर्तजा ने हालांकि कहा कि अगर उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम को हराना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.