रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली. रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली जापान की रिसाको कवाई ने 60 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में साक्षी को 10-0 से हराया. साक्षी पहली बार 60 किग्रा वर्ग में खेल रही थीं. इससे पहले सेमीफाइनल में साक्षी ने कजाकिस्तान की अयुलिम कोसीमोवा पर 15-3 से जीत हासिल की थी.
साक्षी ने मैच के बाद कहा, 'यह मेरे लिए खराब दिन रहा लेकिन अब मैं आगे की प्रतियोगिताओं में बेहतर करने की उम्मीद के साथ प्रयास करूंगी.'
विनेश फोगाट को मिला सिल्वर
वहीं, दूसरी ओर विनेश फोगाट अपने वर्ग के फाइनल में हार गईं.विनेश को 55 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की नांजो सेए ने 8-4 से हराया. विनेश ने नतीजे को लेकर निराशा जाहिर की. विनेश ने कहा, 'गंभीर चोट के बाद मैट पर आना काफी मुश्किल था. यह मेरे लिए हालांकि अच्छा अनुभव रहा. मैं सिल्वर मेडल से खुश हूं क्योंकि मेरा मानना है कि चोट से उबरने के बाद पोडियम फिनिश करना काफी मुश्किल होता है.' विनेश फोगाट ने 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झआंग को शिकस्त दी थी.
दिव्या भी फानल में हार गईं
दिव्या काकरान को 69 किलोग्राम वर्ग में को जापान की सारा दोशो ने 0-8 से हराया. दिव्या ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में वह लय से भटक गईं और इसी का फायदा उठाकर दोशो ने लगातार अंक बटोरे और स्वर्ण जीतने में सफल रहीं.
रितु फोगाट को ब्रॉन्ज मेडल
इसके अलावा 48 किलोग्राम वर्ग में रितु फोगाट को ब्रॉन्ज मेडल मिला. रितु को यह मेडल वॉकओवर में मिला. क्योंकि चीन की यानान सुन ने चोट के कारण मैच से हटने का फैसला किया था. इससे पहले 48 किग्रा वर्ग में रितु फोगाट को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.