एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट हाकम सिंह का पंजाब के संगरूर में निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और उनका यकृत तथा गुर्दे से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था. वह 64 साल के थे.
हाकम सिंह ने बैंकॉक में 1978 एशियाई खेलों में 20 किमी पैदल चाल का स्वर्ण पदक जीता था. ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित हाकम सिंह ने 6 सिख रेजीमेंट में हवलदार के रूप में काम किया.
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनके लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की थी, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये दिए थे.
पंजाब के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हाकम सिंह के निधन पर शोक जताया है. पंजाब पुलिस ने खेलों में उनके अपार अनुभव को देखते हुए 2003 में उन्हें एथलेटिक्स कोच के तौर पर कॉन्स्टेबल रैंक की नौकरी दे दी. यहां से वह 2014 में रिटायर हुए.