दसवें सेट पर खराब शॉट के कारण दीपिका कुमारी एशियाई खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में 17वें स्थान पर रहीं, जबकि महिला टीम सातवें स्थान पर रही.दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और आठवें स्थान पर थीं, लेकिन दसवें सेट में खराब शॉट के कारण वह शीर्ष दस में नहीं रह सकीं.
ASIAN GAMES में शूटर सौरभ ने दिलाया गोल्ड, संजीव राजपूत को सिल्वर
दीपिका ने दसवें सेट में सिर्फ 19 अंक बनाए. इससे पहले वह लगातार 28 से 30 के बीच स्कोर कर रही थीं. दीपिका ने 72 तीर की स्पर्धा में 649 अंक बनाए. प्रमिला दाइमेरी 642 अंक लेकर 21वें और अंकिता भकत 617 अंक लेकर 36वें स्थान पर रहीं.
लक्ष्मीरानी मांझाी 66 तीरंदाजों में 44वें स्थान पर रही. दीपिका ने रैंकिंग राउंड के बाद कहा ,‘ मैं शीर्ष दस में रह सकती थी. अच्छी रैंक जरूरी थी, ताकि कठिन प्रतिद्वंद्वियों से बचा जा सके. लेकिन अब उसके बारे में नहीं सोच सकते ।जो गया, सो गया.’
कोरिया के चार तीरंदाज शीर्ष पांच में रहे. चाएयंग कांग 681 अंक लेकर शीर्ष रहे. भारत के राष्ट्रीय रिकर्व कोच सवाइयां मांझाी ने कहा कि दीपिका फिट हैं और कोई चिंता की बात नहीं है.
उन्होंने कहा ,‘शुरुआत में वह 30 का स्कोर कर रही हैं, जिसके मायने हैं कि वह बुखार से उबर चुकी है.’ भारतीय टीम 1908 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही. कोरिया 2038 अंक लेकर शीर्ष पर रहा, जबकि चीनी ताइपे दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा.
भारत का सामना अंतिम 16 में मंगोलिया से और क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे से हो सकता है. भारत ने पिछले तीन एशियाई खेलों में तीरंदाजी रिकर्व में पदक नहीं जीता है. दोहा में 2006 में पुरुष टीम को कांस्य मिला था, जबकि ग्वांग्झू में 2010 में महिला टीम ने कांस्य जीता था.