scorecardresearch
 

ट्रैप शूटिंग में निशानेबाज शगुन बाहर

भारतीय महिला निशानेबाज शगुन चौधरी लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगता के ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गई हैं. शनिवार को आयोजित क्वालीफाइंग में शगुन 20वें स्थान पर रहीं.

Advertisement
X
शगुन चौधरी
शगुन चौधरी

भारतीय महिला निशानेबाज शगुन चौधरी लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगता के ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गई हैं. शनिवार को आयोजित क्वालीफाइंग में शगुन 20वें स्थान पर रहीं.

शगुन ने पहले राउंड में 20 का स्कोर किया लेकिन अगले दो राउंड में वह क्रमश: 17 और 21 का स्कोर कर सकीं. उन्होंने कुल 61 का स्कोर किया. इटली की जेसिका रोसी ने क्वालीफाइंग में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाईं. उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के साथ कुल 75 का स्कोर बनाया.

Advertisement
Advertisement