scorecardresearch
 

टीम से बाहर होने से दुखी रैना ने नहीं किया लंच

उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना को जब टेस्ट टीम से बाहर किये जाने की खबर का पता चला तो वह इतने दुखी हुए कि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच के चौथे और आखिरी दिन लंच भी नहीं किया.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना को जब टेस्ट टीम से बाहर किये जाने की खबर का पता चला तो वह इतने दुखी हुए कि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच के चौथे और आखिरी दिन लंच भी नहीं किया. उनके राज्य की टीम के कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने रैना को हटाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

उत्तर प्रदेश ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने बताया कि रैना को जैसे ही टीम से बाहर किये जाने की खबर पता चली तो वह निराश हो गये. उन्होंने खाना भी नहीं खाया.

सूत्रों ने कहा, ‘वह बहुत दुखी था और उसने अपने साथियों से कहा कि उसका खाने का मन नहीं है. वह ड्रेसिंग रूम में चहकता रहता है लेकिन अचानक ही वह गुमसुम हो गया. वह गाजियाबाद क्रिकेट संघ के स्मृति चिन्ह लेने के लिये भी नहीं रुका और उत्तर प्रदेश की जीत के तुरंत बाद रवाना हो गया.’

रैना ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाये और उत्तर प्रदेश की जीत की नींव रखी. प्रसाद भी इस फैसले से नाखुश दिख रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरेश रैना भारतीय टीम में शामिल नहीं है. मेरा मानना है कि यदि किसी को टेस्ट स्तर पर मौका दिया जाता है तो उसे खुद को साबित करने के लिये लंबा समय दिया जाना चाहिए. वह शानदार खिलाड़ी है और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. आज उसने महत्वपूर्ण पारी खेली.’

Advertisement
Advertisement