scorecardresearch
 

एशेज टेस्ट: इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 245 रन पीछे

इंग्लैंड के लिए इयान बेल एक फिर बार संकट मोचक बन कर पिच पर जमे हुए हैं लेकिन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल के तीसरे दिन मेजबान टीम रनों के लिए संघर्ष करती नजर आई.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

इंग्लैंड के लिए इयान बेल एक फिर बार संकट मोचक बन कर पिच पर जमे हुए हैं लेकिन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल के तीसरे दिन मेजबान टीम रनों के लिए संघर्ष करती नजर आई.

इंग्लैंड का स्कोर शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 247 रन था. वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 245 रन पीछे है. उसे फॉलोऑन बचाने के लिए सिर्फ 46 रनों की जरूरत है.

इस श्रृंखला में तीन शतकों के साथ अब तक ठीक 500 रन बना चुके बेल ने इस मैच में करीब ढाई घंटे की बल्लेबाजी में 110 गेंदों का सामना कर सिर्फ 29 रन बनाए हैं हालांकि वह पिच पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड पांच मैचों की इस श्रृंखला को 3-0 से पहले ही अपने नाम कर चुका है.

Advertisement
Advertisement