scorecardresearch
 

एशेजः इंग्लैंड ने जीता चौथा टेस्ट, सीरीज में 3-0 की बढ़त

इंग्लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथा टेस्ट मैच 74 रन से जीत लिया जबकि अभी एक दिन से अधिक का खेल बचा हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में अपराजेय 3.0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
X
एशेज टेस्‍ट: इंग्‍लैंड बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
एशेज टेस्‍ट: इंग्‍लैंड बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

इंग्लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथा टेस्ट मैच 74 रन से जीत लिया जबकि अभी एक दिन से अधिक का खेल बचा हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में अपराजेय 3.0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 168 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन चौथे दिन पूरी टीम 224 रन बनाकर ही पवैलियन लौट गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 50 रन देकर ऑस्‍ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखायी.

1950 के दशक के बाद से ऐसा पहली बार है जब इंग्लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने एशेज ट्रॉफी पहले ही अपने पास बरकरार रखी है. अंतिम टेस्ट मैच 21 अगस्त से साउथ लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement