फीफा वर्ल्ड कप 2014 के तहत खेले गए एक अहम मुकाबले में चिली ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दे दी.
इस मुकाबले में चिली का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा. मैच के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की कोशिश जरूर की पर वो चिली से जीत छीन नहीं पाया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. एलैक्सेस सांचेज और जॉर्जे वलाडिविया के गोल की मदद से चिली ने मात्र 14 मिनट के खेल में कंगारुओ पर 2-0 की बढ़त बना ली थी.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. एलैक्सेस सांचेज और जॉर्जे वलाडिविया के गोल की मदद से चिली ने मात्र 14 मिनट के खेल में कंगारुओ पर 2-0 की बढ़त बना ली थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम केहिल ने गोल दाग कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सके.
मैच के दूसरे हाफ में कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया गोल करने के करीब पहुंचा पर वह इन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया.
आखिरकार इंजरी टाइम में जेन ब्यूसेजोर ने गोल दाग कर चिली की जीत पक्की कर दी. इस जीत के साथ चिली के खाते में 3 अंक गए.