फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. बीते कई दिनों से उन 10 खिलाडि़यों की चर्चा जोरों पर हैं, जिनपर वर्ल्डकप का सारा दारोमदार है. लेकिन खेल में ग्लैमर का तड़का भी लगने वाला है. यानी 10 महारथियों की गर्लफ्रैंड और बेटर हाफ पर भी हर किसी की निगाहें टिकी रहेंगी.
फुटबॉल ग्राउंड में कैमरे की नजर इस बार सबसे अधिक ब्राजील के फुटबॉल नेयमर और उनकी गर्लफ्रैंड गैबरीला लेंजी पर रहने वाली है. पूर्व गर्लफ्रैंड ब्रुना से ब्रेकअप के बाद नेयमर इन दिनों इसी ब्राजीलियन सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं.
इटली के स्ट्राइकर मारियो बालोटेली ने वर्ल्डकप से ठीक पहले अपने प्रशंसकों को एक खुशखबरी दी है. मारियो ने अपनी गर्लफ्रेंड फैनी नैगेशा से सगाई कर ली है. उन्होंने 9 जून को इंस्टाग्राम पर फैनी के साथ एक तस्वीर भी शेयर किया, जिसमें फैनी ने सगाई की अंगूठी पहन रखी है.
अर्जेंटिना नेशनल टीम के खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह प्यार में हैं और रिलेक्स महसूस कर रहे हैं. इसके बाद एंटोनेला सबके सामने आईं. एंटोनेला ने फरवरी महीने में अपना 26वां जन्मदिन मनाया. जाहिर है अगर पार्टन लियोनल मेसी हो तो पार्टी, मस्ती और दोस्तों के बीच समय अच्छा बीता होगा.
फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से लगभग एक महीने पहले ही क्रिस्टिनो रोनाल्डो और उनकी रूसी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड इरिना श्याक चर्चा में आ गए. पुर्तगाल के इस धुरंधर ने इरिना के साथ 'वोग' मैगजीन के लिए फोटोशूट किया. मैगजीन कवर से लेकर अंदर के पन्नों तक इस कपल की ही चर्चा है.
स्पेन के एंड्रेस इनयेस्टा ने 2008 में घोषणा की कि वह एना ओरिज को डेट कर रहे हैं. 2010 में उन्होंने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं. 2011 में एना ने एक खूबसूरत बेटी वैलेरिया को जन्म दिया, जिसके बाद इस कपल ने 2013 में शादी कर ली. मार्च 2014 में एक बुरी खबर आई कि एना और एंड्रेस ने अपने नवजात बेटे को खो दिया है. उम्मीद वर्ल्डकप उनके लिए खुशियां लेकर आएगा.
नीदरलैंड नेशनल टीम के स्टार खिलाड़ी अर्यन रूबीन ने 2007 में अपनी गर्लफ्रेंड बर्नाडीयन आइलर्ट से शादी की. दोनों हाइस्कूल के दिनों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. आज दोनों के दो बच्चे हैं. अर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब वह पहली बार बर्नाडीयन से मिले थे, उन्होंने तभी यह निर्णय ले लिया था कि उनकी हमसफर बर्नाडीयन ही होगी.
अमेरिकी फुटबॉलर क्लिंट डेम्पसी ने एक शॉर्ट टर्म अफेयर के बाद बैथनी कीगन से शादी कर ली. इस कपल के तीन बच्चे हैं. यह कपल फुटबॉल की दुनिया में एक हस्ते-खेलते परिवार का उदाहरण है. आम तौर पर डेम्पसी और बैथनी फरसत के पलों में मछली पकड़ने का शौक रखते हैं.
उरुग्वे के लिए फॉरवर्ड खेलने वाले लुइस सुआहेज और उनकी पार्टनर सोफिया बाल्बे एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों ने साथ पढ़ाई की और फिर 2009 में शादी की. सोफिया ने 2009 में बेटी डेलफिना को जन्म दिया. 2013 में इस कपल को एक बेटा हुआ, जिसका नाम बेंजामिन रखा गया.
जर्मनी के फुटबॉलर मीस्ट ओजल अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाडि़यों में से एक हैं, लेकिन उनकी पॉपस्टार गर्लफ्रेंड मैंडी कैप्रिस्टो भी किसी से कम नहीं है. मैंडी और मीस्ट की जोड़ी फुटबॉल स्टेडियम में जान डालने का काम करती है. इस वर्ल्डकप भी मैंडी अपनी सुरीली आवाज में मीस्ट को चीयरअप करती नजर आएंगी.
ब्रिटिश फुटबॉलर वैन रूनी अपनी पत्नी कोलेन रूनी से पहली बार तब मिले थे जब दोनों सेकंडरी स्कूल में पढ़ते थे. 6 साल डेट करने के बाद दोनों ने 2008 में शादी की. वैन और कोलेन के दो बेटे हैं. चारों को वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अप्रैल महीने में डे-आउट करते देखा गया था.