जहां एक ओर पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाने और हटाने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप में खेलने की मंज़ूरी मिल गई है. खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय ने पाकिस्तानी हॉकी टीम को क्लियरेंस दे दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि अगर हॉकी खिलाड़ियों को हरी झंडी मिल गई है, तो क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भी होंगे?