scorecardresearch
 
Advertisement

EURO Cup Final: Italy को हराकर England के पास पहली बार टूर्नामेंट जीतने का मौका

EURO Cup Final: Italy को हराकर England के पास पहली बार टूर्नामेंट जीतने का मौका

यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अब अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है. टूर्नामेंट की 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली और इंग्लैंड आज एक दूसरे से भिड़ने वाली है. दोनों के बीच फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12:30 से खेला जाना है. आपको बतां दे इटली पिछले 53 साल से यूरो कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, वह अपने इस सपने को पूरा करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड का यह पिछले 55 साल में पहला बड़ा टूर्नामेंट हैं. वह इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करना चाहेगा, लेकिन आंकड़ें उसका साथ देते हुए नजर नहीं आ रहा, आपको बता दें इससे पहले इटली इग्लैंड से कभी कोई मुकाबला नहीं हारा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement