भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने महिलाओं की शतरंज विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कुनेरू हम्पी को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की है. फाइनल मुकाबले में दोनों ही भारतीय दिग्गजों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली.