भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. तीसरा टी20 मैच जीतने के लिए भारत ने साउथ अफ्रीका को 202 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.