scorecardresearch
 

Vinesh Phogat Election result: जुलाना के दंगल में व‍िनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर कव‍िता रानी चित, जमानत तक जब्त, मिले केवल इतने वोट

Vinesh Phogat Election result: रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हर‍ियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई. इस सीट से व‍िनेश जीत गईं और पहली बार व‍िधायक बनकर अब व‍िधानसभा पहुंचेंगी. इसी सीट पर WWE की रेसलर कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) भी आम आदमी के ट‍िकट पर उतरी थीं. ज‍िनकी जमानत तक जब्त हो गई.

Advertisement
X
Kavita Rani-Vinesh Phogat
Kavita Rani-Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Julana election result 2024: हर‍ियाणा विधानसभा की जुलाना सीट के नतीजे आ गए हैं. इस सीट से पूर्व रेसलर और कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश फोगाट जीत गई हैं. विनेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6000 से ज्यादा वोटों से मात दी. वहीं, इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक और रेसलर थीं. लेक‍िन उनको ग‍िनती के महज 1200 से अध‍िक वोट म‍िले.आम आदमी पार्टी (AAP) ने व‍िनेश के ख‍िलाफ WWE की रेसलर कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) को उतारा था, ज‍िनकी जमानत जब्त हो गई. 

विनेश फोगाट को कुल मिलाकर 65,080 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रत‍िद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले, इस तरह व‍िनेश को 6015 वोटों से जीत मिली. खास बात यह रही कि विनेश के ख‍िलाफ जुलाना व‍िधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एक और रेसलर कव‍िता रानी को टिकट दिया जो महज 1280 वोट पा सकीं. इस तरह उनकी जमानत जब्त हो गई.  

विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी उम्मीदवार को कुल वोटों का 1/6 फीसदी भी नहीं मिले तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है. जुलाना विधानसभा चुनाव में कुल वोट 1,38,871 पड़े. ऐसे में हर उम्मीदवार को 1/6 या 16.66 प्रत‍िशत के हिसाब से 23,145 जमानत जब्त होने से बचने के लिए चाहिए थे.

इसी कारण WWE की रेसलर कव‍िता रानी की जमानत जब्त हो गई. तीसरे नंबर पर यहां इंड‍ियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठेर रहे, ज‍िनको महज 10158 वोट मिले, उनकी भी जमानत जब्त हो गई. 

Advertisement

julna

विनेश के सामने नहीं चला कव‍िता का दांव 
कव‍िता देवी (कव‍िता दलाल) ने WWE में खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. जब वह जुलाना के चुनावी समर में उतरीं तो कई लोगों ने कहा क‍ि यहां पहलवान vs पहलवान की लड़ाई है. पर बाजी व‍िनेश के हाथ लगी. 

कव‍िता की बात की जाए तो वह WWE में सलवार-कमीज पहनकर रिंग में उतरी थीं. वह उससे पहले MMA फाइटर भी रह चुकी हैं. कव‍िता यूपी के बागपत शहर में मौजूद बिनौली के बिजवाड़ा गांव की रहने वाली हैं. महिला पहलवान कव‍िता देवी ने WWE (वर्ल्ड रेसल‍िंग इंटरटेनमेंट) में डेब्यू 2017 में किया था. वह दलीप सिंह राणा (खली) को गुरु मानती हैं. कव‍िता ने 2016 में साउथ एश‍ियन गेम्स में फ्रीस्टाइल रेसल‍िंग की 75 किग्रा कैटगरी में गोल्ड मेडल जीता था. वह WWE में उतरने वाली पहली भारतीय महि‍ला रेसलर थीं. 

दूसरी ओर कव‍िता के सामने व‍िनेश फोगाट थीं. जो 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं. 2014, 2018, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल‍िस्ट रह चुकी हैं. व‍िनेश ने 2018 के एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था तो 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ और एश‍ियन चैम्प‍ियनश‍िप में कई बार मेडल जीते. पेर‍िस ओलंप‍िक में 30 वर्षीय विनेश ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर स‍िल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले वह अयोग्य घोषित कर दी गईं, क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था. 
Julana

Advertisement

कैसे होती है जमानत जब्त? 
मान लीजिए किसी सीट पर 1 लाख वोट पड़े हैं और वहां 5 उम्मीदवारों को 16,666 से कम वोट मिले हैं, तो उन सभी की जमानत जब्त कर ली जाएगी. यही फॉर्मूला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव पर भी लागू होता है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपनी जमानत बचाने के लिए 1/6 वोट हासिल करने होते हैं.जीतने वाले उम्मीदवार को भी उसकी रकम वापस कर दी जाती है, भले ही उसे 1/6 से कम वोट मिले हों. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए जमानत राशि की रकम 10 हजार रुपये होती है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये जमा कराने होते हैं. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement