scorecardresearch
 

Lana Rhoades: एडल्ट फिल्म स्टार को मिला धोखा, एक स्टार बास्केटबॉल प्लेयर को बताया अपने बच्चे का पिता

अमेरिका की एक एडल्ट फिल्म स्टार लाना रोड्स ने अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा किया है. लारा ने क्लियर नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा है कि बच्चे का पिता एक NBA का स्टार खिलाड़ी है. खुलासे के बाद फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान दो NBA खिलाड़ियों ब्लैक ग्रिफिन और केविन डुरंट की ओर गया.

Advertisement
X
Lana Rhoades (Instagram)
Lana Rhoades (Instagram)

अमेरिका की एक एडल्ट फिल्म स्टार लाना रोड्स (Lana Rhoades) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के खिलाड़ियों के अच्छा समझती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे प्यार में धोखा मिला है.

फिल्म स्टार लाना रोड्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. तब से अब तक इस बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. अब इस एडल्ट स्टार ने एक स्टार बास्केटबॉल प्लेयर को अपने बच्चे का पिता बताया है.

खिलाड़ी ने लारा को गाली देकर भगाया

लाना रोड्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक यूजर ने उनसे बच्चे के पिता का नाम पूछा, तो लाना रोड्स ने इस बात का खुलासा किया. लाना रोड्स के पोस्ट, फोटो और वीडियो भी एडल्ट ही होते हैं. 

लारा रोड्स ने कहा, 'मैं भगवान की कसम खाकर कहती हूं कि मैं हमेशा यही समझती थी कि NBA प्लेयर्स अच्छे लोग होते हैं. आगे आप जानते हैं क्या हुआ. मैंने उससे कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. यह सुनते ही उसने मुझे गाली दी और जाने के लिए कहा.'

Advertisement

Lana Rhoades

इन दो खिलाड़ियों पर हुआ फैन्स को शक

लाना रोड्स के इस खुलासे के बाद फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान दो NBA खिलाड़ियों ब्लैक ग्रिफिन (Blake Griffin) और केविन डुरंट (Kevin Durant) की ओर गया. फैन्स यह तुक्का लगाने लगे कि उनमें से ही कोई एक प्लेयर हो सकता है. लाना ने उस खिलाड़ी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर संकेत देते हुए कहा कि खिलाड़ी की राशि तुला है. ऐसे में फैन्स का शक केविन डुरंट पर गया.

बता दें कि जब लारा रोड्स गर्भवती हुई थीं, तब फैन्स का उनके पार्टनर माइक मजलक पर गया था. माइक एक चैनल में लोगन पॉल के साथ को-होस्ट भी हैं. इन खबरों के उठने के तुरंत बाद ही माइक ने सामने आकर अफवाहों पर विराम लगा दिया था. उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताया था.

 

Advertisement
Advertisement