India Open 2022: भारत की स्टार शटलर पीवी ने इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने हमवतन श्री कृष्णा प्रिया को सीधे गेमों में 21-5, 21- 16 से मात दी. टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त सिंधु को यह मुकाबला जीतने में महज 27 मिनट का समय लगा.
दूसरे दौर में सिंधु का सामना भारत इरा शर्मा और मिस्र की दोहा हनी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. सिंधु 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रयास करेंगी. इससे पहले भारत की अश्मिता चालिहा ने पहले दौर में रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त येवगेनिया कोसेत्सकाया को 24-22, 21-16 से हराया. दूसरे दौर में उनका सामना फ्रांस की येएल होयॉक्स से होगा.
दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए स्टेडियम में दर्शकों को इजाजत नहीं दी गई है. वैसे भी, इस महामारी के चलते दो साल बाद यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए 2022 का अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सत्र शुरू हुआ है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने सभी खिलाड़ियों के अलावा टूर्नामेंट के मैच अधिकारियों, बीडब्ल्यूएफ एवं बीएआई अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ, वेंडर और अन्य के लिए प्रत्येक दिन स्टेडियम के बाहर कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है.
मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट भारत के किदांबी श्रीकांत को मेंस सिंगल्स में टॉप सीड दी गई है. विश्व चैम्पियन लोह कीन यू (सिंगापुर)और उस चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल हैं. वहीं, वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु को महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है. टूर्नामेंट में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल, थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन येओ भी सीडेड खिलाड़ियों में शामिल हैं.