Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2021-22 लगभग सीजन का आधे सफर लगभग समाप्त हो चुका है. बुधवार को भी इस लीग में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पलटन को 37-30 से शिकस्त दी. वहीं, दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-34 से हरा दिया.
पहले मुकाबले की बात करें तो इसमें हरियाणा के डिफेंडरों का धमाकेदार देखने को मिला. हरियाणा के डिफेंडर जयदीप और मोहित ने सात-सात टैकल अंक हासिल किए. वहीं, स्टार रेडर विकाश कंडोला ने आठ रेड प्वाइंट हासिल किए. पलटन की तरबू से विश्वास एस. ने सबसे ज्यादा सात अंक हासिल जुटाए. जबकि नितिन तोमर ने पांच और असलम ईनामदार को चार प्वाइंट्स मिले.
इसके बाद दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की. टाइटंस की जीत के हीरो आदर्श टी रहे, जिन्होंने कुल नौ रेड प्वाइंट बटोरे. दूसरे रेडर रजनीश दलाल को सात और डिफेंडर सुरिंदर सिंह को चार अंक हासिल हुए.
जयपुर के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे रेडर अर्जुन देशवाल ने 13 अंक हासिल किए. वहीं दीपक निवास हुड्डा ने 8 और डिफेंडर विशाल को चार प्वाइंट्स मिले.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो तेलुगु टाइटंस अभी भी अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं. वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 32 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. दबंग दिल्ली पहले, पटना पायरेट्स दूसरे एवं बेंगलुरु बुल्स की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है.
आज होने वाले Vivo Pro Kabaddi League के मैच:
तमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्स शाम 7:30 बजे
बेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स, रात 8:30 बजे