scorecardresearch
 

Table Tennis: मेट्रो रेलवे की कर्मचारी का नेेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में धमाल, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मेट्रो रेलवे की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने परचम लहराया है. मौमिता दत्ता ने वूमेन्स सिंगल्स इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. फाइनल में मौमिता दत्ता ने पूर्व नेशनल चैम्पियन अर्चना कामथ को मात दी. वूमेन्स सिंगल्स में तीसरे स्थान पर भी मेट्रो रेलवे की पैमंती बैश्य ने कब्जा जमाया.

Advertisement
X
मोमिता दत्ता
मोमिता दत्ता

गुजरात में आयोजित नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मेट्रो रेलवे की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. 20 जनवरी 2023 तक वडोदरा में हुई इस प्रतियोगिता के वूमेन्स सिंगल्स इवेंट में पहले और तीसरे स्थान पर मेट्रो रेलवे के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया.

मोमिता ने पूर्व नेशनल चैम्पियन को दी मात

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) का प्रतिनिधित्व करने वाली 20 साल की मौमिता दत्ता ने फाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) की अर्चना कामथ को हराकर सिंगल्स इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. फाइनल में मौमिता दत्ता ने पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अर्चना कामथ को 11-08, 10-12, 11-8, 11-7,11-6 से हराया.

वहीं पैमंती बैश्य ने इस चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया. मौमिता दत्ता और पैमानती बैश्य दोनों मेट्रो रेलवे के कर्मचारी हैं. इस चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों और स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड्स के खिलाड़ियों ने भाग लिया. मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक श्री अरुण अरोड़ा ने इस उपलब्धि के लिए मौमिता दत्ता और पैमंती बैश्य को बधाई दी है.

23 से सूरत में भी चैम्पियनशिप का आयोजन

इस महीने 23 से 28 जनवरी तक दूसरा नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसकी मेजबानी सूरत शहर करने जा रहा है. हरमीत देसाई इस प्रतियोगिता के मेन्स सिंगल्स में जीत के प्रबल दावेदार कहे जा रहे हैं. हालांकि, दिग्गज शरथ कमल (वर्ल्ड नंबर 48) और जी साथियान (वर्ल्ड नंबर 39) के रहते उनके लिए मुश्किलें पेश आ सकती हैं. 30 नवंबर, 2022 को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के बाद से शरत कमल  का भारत में यह पहला टूर्नामेंट होगा.

Advertisement

देश भर के लगभग 900 प्लेयर्स सूरत में हो रहे शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. हरदेसाई और कृतिका सिन्हा रॉय के अलावा स्थानीय खिलाड़ियों में मानव ठक्कर, फ्रेनाज चिपिया और फिलजाह फातेमा भी शिरकत कर रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता तेलंगाना की श्रीजा अकुला और सनिल शेट्टी भी नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement