scorecardresearch
 

Messi Corona Positive: Lionel Messi समेत PSG के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, Neymar का भी हुआ टेस्ट

फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार की शाम को होने वाले मैच से पहले PSG के चार खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है, जिसमें से एक मेसी का भी नाम है.

Advertisement
X
Lionel Messi
Lionel Messi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोरोना पॉजिटिव
  • PSG के कुल चार खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को कोरोना हो गया है. फ्रेंच कप में अपने क्लब PSG की ओर से सोमवार को लियोनेल मेसी को मैच खेलना था, जिससे पहले हुए कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

PSG की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टीम के कुल चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें मेसी का भी नाम है. जबकि नेमार जूनियर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
 

Lionel Messi के अलावा जो अन्य खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उनमें Juan Bernat, Sergio Rico, Nathan Bitumazala का नाम शामिल है. जबकि Neymar Jr निगेटिव पाए गए हैं. 

PSG के बयान के मुताबिक, नेमार जूनियर अभी ब्राजील में ही हैं और 9 जनवरी तक वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. वह तीन हफ्ते के भीतर क्लब के साथ जुड़ सकते हैं. 

बता दें कि हाल ही में यूरोप में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. फ्रांस में भी अगर कोई पूर्ण रूप से वैक्सीनेटड लोगों को कोविड पॉजिटिव होने के बाद एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रहना होगा. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement