scorecardresearch
 

UEFA Champions League 2021: मेसी के बिना बुरा हाल... चैम्पियंस लीग से बाहर बार्सिलोना

बार्सिलोना का चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में पहुंचने का पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा अभियान थम गया. उसे बुधवार को बायर्न म्यूनिख से 3-0 से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
X
FC Barcelona (Getty)
FC Barcelona (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बार्सिलोना चैम्पियंस लीग से बाहर
  • बायर्न म्यूनिख ने 3-0 से मात दी

बार्सिलोना का चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में पहुंचने का पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा अभियान थम गया. बुधवार को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ उसे 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी. पांच बार का यूरोपीय चैम्पियन बार्सिलोना इस हार के बाद ग्रुप ई में बायर्न और बेनफिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. Benfica ने डायनमो कीव को 2-0 से पराजित करके चैम्पियंस लीग के अंतिम 16 में जगह सुरक्षित की. 

यह बार्सिलोना के लिए अपने स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के बिना पहला सीजन है, लियोनल मेसी ने इस सीजन की शुरुआत में PSG क्लब ज्वाइन किया था. मेसी के बिना खेल रहे बार्सिलोना के लिए चैम्पियंस लीग से यूरोपा लीग में खेलना एक भयानक सपने की तरह ही होगा. चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद बार्सिलोना अब यूरोपा लीग में टीमों से टक्कर लेगी.  

बायर्न म्यूनिख ने देर शाम हुए मैच में बार्सिलोना को 3-0 से मात दी. बायर्न के लिए थॉमस मुलर ने 34वें, लेरॉय साने ने 43वें और जमाल मुसियाला ने 62वें मिनट मे गोल दागा. पूरे मैच में बार्सिलोना के डिफेंडर काफी थके हुए नजर आए जिसका फायदा म्यूनिख की टीम ने शानदार तरीके से उठाया.

पिछले महीने ही बार्सिलोना ने बुरे प्रदर्शन के चलते रोनाल्ड कोमन को मैनेजर पद से हटाया था. इसके बाद अपने महान खिलाड़ी जावी हर्नांडेज को मैनेजर का पद सौंपा था. मैनेजर पद संभालने वाले हर्नांडेज ने कुछ समय पहले कहा था कि  वो बार्सिलोना के नए युग की शुरुआत करने आए हैं. लेकिन बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली हार से उन्हें बड़ी झटका लगा होगा.

Advertisement

बायर्न ने अपने सभी 6 मुकाबले जीते, जबकि Benfica ने डायनेमो कीव पर जीत से अपने अंकों की संख्या 8 पर पहुंचाई, जो बार्सिलोना से एक अंक अधिक है. स्पेन का एक अन्य क्लब Sevilla भी नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया. ग्रुप जी में सभी चार टीम के पास आगे बढ़ने का मौका था, लेकिन Lille ने वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से, जबकि साल्जबर्ग ने Sevilla को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई. Sevilla तीसरे स्थान पर रहा.

ग्रुप एच से मौजूदा चैम्पियन चेल्सी और युवेंटस पहले ही नॉकआउट में जगह बना चुके थे. इन दोनों के बीच ग्रुप में शीर्ष पर रहने की होड़ थी. चेल्सी को रूस के जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग क्लब ने 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया, जबकि युवेंटस ने मालमो को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया.

 


 

Advertisement
Advertisement