India vs Germany Women Hockey Match: भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हार झेलनी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला.
इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए यदि भारतीय महिला टीम को क्वालिफाई करना है, तो उसके पास अब बस एक ही मौका बचा है. उसे जापान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के पास आखिरी मौका
भारतीय टीम और जापान के बीच यह मुकाबला आज (19 जनवरी) शाम को खेला जाएगा. बता दें कि जापान को एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अमेरिका के हाथों 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अब भारत और जापान के बीच तीसरे नंबर की जंग होगी.
दरअसल, एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें ही पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी. ऐसे में फाइनल में पहुंचकर अमेरिका और जर्मनी ने पहले ही एंट्री कर ली है. अब भारत और जापान के बीच होना वाला मुकाबला जीतने वाली तीसरी टीम होगी. यहां भारतीय टीम कोई गलती नहीं करना चाहेगी.
फाइनल में अमेरिका से भिड़ेगी जर्मनी की टीम
बता दें कि भारत और जर्मनी के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जो 2-2 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद जर्मनी ने शूटआउट में जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया. फाइनल में उसकी टक्कर दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली अमेरिकी टीम से होगी.
बता दें कि भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. उसे अपने पहले मुकाबले में अमेरिका जैसी कमजोर टीम से भी हार मिली थी. हालांकि भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और इटली को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. यहां भी भारतीय टीम ने दमदार खेल ही दिखाया, लेकिन दुर्भाग्यवश हार झेलनी पड़ी.