इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 19वें संस्करण की शुरुआत में दो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एक साथ आए. नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने अपने कई दिलचस्प किस्सों का ज़िक्र किया. टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने इस दौरान अपने हेयरस्टाइल को लेकर एक मज़ेदार बात बताई. नीरज ने बताया कि क्यों उन्होंने ओलंपिक में जाने से पहले ही अपने बाल कटवा लिए थे.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने बताया कि उनको अच्छे लगते हैं लंबे बाल, लेकिन ओलंपिक में जाने से पहले उन्होंने बाल कटवा दिए थे. अगर कुछ गड़बड़ हो तो कोई बालों को लेकर ताने नहीं मारे. बाल आंखों में आने लग गए थे, इसलिए उन्होंने इन्हें कटवाना ही सही समझा.
मैं हमेशा यही सोचता हूँ कि मेरी जितनी ताकत है, मैं उसका इस्तेमाल करू , बिना डरे: @Neeraj_chopra1
— AajTak (@aajtak) October 8, 2021
देखें लाइव- https://t.co/GSg7xQRLtm | https://t.co/wU7sTu37vA#ABetterNormal pic.twitter.com/QBv7U6PTeK
बता दें कि नीरज चोपड़ा ओलंपिक में जाने से पहले काफी लंबे बाल रखते थे. अभी भी उनके बालों को लेकर काफी चर्चाएं रहती हैं, लेकिन ओलंपिक के दौरान उन्होंने अपने बाल पहले से काफी छोटे रख लिए थे. मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा कई एड फिल्म, मैग्ज़ीन कवर और इंटरव्यू में दिखाई दिए हैं, जहां उनके लुक्स की तारीफ हुई है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम रील्स को लेकर अपने लगाव की भी बात की. नीरज ने कहा कि वह फोन में अपनी ही प्रैक्टिस की वीडियो देखते रहते हैं, ऐसे में उनको एडिट करके पीछे म्यूज़िक लगा देना काफी पसंद है. इसलिए वो इंस्टाग्राम पर रील्स बना लेते हैं.
गौरतलब है कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 19वें संस्करण की शुरुआत नीरज चोपड़ा, अभिनव बिंद्रा की जोड़ी के साथ हुई. दोनों ने अपने मेडल जीतने के सफर, ट्रेनिंग के बारे में बताया साथ ही दिलचस्प किस्से साझा किए.