scorecardresearch
 

Sultan of Johor Cup: हॉकी में भी भारत से पिटा पाकिस्तान! कांस्य पदक के मैच में जूनियर टीम की शानदार जीत

भारतीय टीम ने सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-5 से हराकर कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जर्मनी ने अपने नाम किया. जर्मनी ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया.

Advertisement
X
Ind vs Pak (@Asian Hockey Federation)
Ind vs Pak (@Asian Hockey Federation)

क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भी भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप हॉकी प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-5 से हराकर कांस्य पदक जीता. मलेशिया के जोहोर बाहरू में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत के हीरो गोलकीपर एचएस मोहित रहे, जिन्होंने पेनल्टी शूट आउट में शानदार बचाव किए.

नियमित समय में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था. भारत के लिए अरुण साहनी (11वें), पूवन्ना सीबी (42वें) और कप्तान उत्तम सिंह (52वें मिनट) ने गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए सुफियान खान (33वें), अब्दुल कय्यूम (50वें) और कप्तान शाहिद हन्नान (57वें मिनट) ने गोल दागा.

पेनल्टी शूट आउट में शुरुआती 5 मौके के बाद भी दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी. इसके बाद सडन डेथ में भारतीय गोलकीपर मोहित ने हन्नान के खिलाफ शानदार बचाव कर भारत की जीत पक्की कर दी.

शूट आउट के पहले पांच प्रयास में विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंगद वीर सिंह और उत्तम सिंह भारत की ओर से गोल करने में सफल रहे, जबकि पाकिस्तान के लिए यह काम हन्नान के अलावा अरशद लियाकत, अब्दुल रहमान और एहतेशाम असलम ने किया. सडन डेथ में विष्णुकांत और अंगद वीर पाकिस्तान के गोलकीपर को छकाने में सफल रहे. पाकिस्तान के लिए लियाकत ने गोल किया लेकिन हन्नान चूक गए.

Advertisement

जर्मनी ने जीता गोल्ड मेडल

प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जर्मनी ने जीता. जर्मनी ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया. भारतीय जूनिय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के ही हाथों 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और ग्रेट ब्रिटेन सबसे ज्यादा तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट में गोल्ड हासिल किया है. उत्तम सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब एफआईएच जूनियर विश्व कप में उतरेगी. जूनियर हॉकी विश्व कप 5 से 16 दिसंबर तक कुआलालंपुर में खेला जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement