scorecardresearch
 

India vs Japan Asia Cup 2022: एशिया कप हॉकी में टीम इंडिया का धमाल, जापान को 2-1 से दी मात

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 2-1 से मात दे दी है. अब भारतीय टीम अगले मुकाबले में रविवार को मलेशिया का सामना करेगी.

Advertisement
X
India vs Japan (@Twitter)
India vs Japan (@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया कप में भारत-जापान का मैच
  • भारतीय टीम ने 2-1 से जीता मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज में जीत के साथ आगाज किया है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से मात दी. भारत की ओर से मंजीत (8वें मिनट) और  पवन राजभर (35वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं जापान की ओर से इकलौता गोल तकुमा निवा ने मैच के 18वें मिनट में किया.

पिछली हार का लिया बदला

जापान के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लीग मैच में मिली हार का भी बदला चुका लिया. गौरतलब है कि लीग मैच में जापान ने भारत को 5-2 से शिकस्त दी थी. जापान ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच जीते थे और वह पूल-एमें टॉप पर रही थी. वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों के ही चार अंक थे, लेकिन मौजूदा चैम्पियन भारत ने बेहतर गोल अंतर के कारण अगले दौर में जगह बनाई.

भारत का अगला मैच मलेशिया से

भारत के अलावा सुपर-4 स्टेज में जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई है. ये सभी टीम एक-दूसरे से एक-बार भिड़ेंगी जिसके बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में रविवार को मलेशिया का सामना करेगा.

Advertisement

बीरेंद्र लाकड़ा हैं टीम के कप्तान

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी नए चेहरों को मौका दिया है. टीम की कप्तानी अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा कर रहें हैं, वहीं, सरदार सिंह कोच की भूमिका में हैं. एशिया कप का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, तब भारतीय टीम ने मलेशिया को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

 

Advertisement
Advertisement