scorecardresearch
 

Champions League Final: टर्फ पिच पर होगा चैम्पियंस लीग का फाइनल, स्पेन से 24 ट्रकों में भरकर पेरिस लाई गई

लिवरपूल और रियल मैड्रिड की टीमें चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच में आमने-सामने होने जा रही हैं. इस महामुकाबले में स्पेन से मंगवाई गई टर्फ पिच का उपयोग किया जाएगा.

Advertisement
X
Champions League Final Pitch
Champions League Final Pitch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरिस में होना है चैम्पियंस लीग का फाइनल
  • रियल मैड्रिड और लिवरपूल होंगी आमने-सामने

चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में लिवरपूल का सामना रियल मैड्रिड से होना है. 29 मई को पेरिस के स्टेड डि फ्रांस (Stade de France) स्टेडियम में यह फाइनल मैच खेला जाएगा. फरवरी में यूईएफए (UEFA) ने 2021-22 का फाइनल सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस स्थानांतरित कर दिया था. UEFA को रूस और यूक्रेन  के बीच चल रहे युद्ध के चलते यह निर्णय लेना पड़ा था.

वैसे, इस महामुकाबले को लेकर चिंता बढ़ गई है. दरअसल, मुकाबले के लिए टर्फ पिच स्पेन से मंगवाया है, जो 24 एसी ट्रकों में भरकर रविवार को स्पेन से चलकर स्टेड डि फ्रांस स्टेडियम पहुंचा. पूरे मैदान पर टर्फ पिच को बिछाने की प्रक्रिया गुरुवार देर रात चलती रही, जिसके चलते इसके कंडीशन्स को लेकर सवाल खड़े होना लाजिमी है.

new pitch

इस नई पिच का उपयोग पहली बार शुक्रवार शाम को किया जाएगा, जब लिवरपूल और रियल मैड्रिड महामुकाबले से ट्रेनिंग करने उतरेंगे. iTurf मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेनोइट लवली ने कहा, 'हम मूल रूप से चार से पांच दिनों में नई टर्फ बिछाने के लिए तैयार थे. चैम्पियंस लीग के फाइनल के चलते यह थोड़ी बड़ी चुनौती बन गई है. हमें इसे 48 घंटे में बिछाना पड़ा.'

24 जून को होगा नई पिच पर आखिरी मैच

Advertisement

यूईएफए आम तौर पर फाइनलिस्ट को फाइनल मैच से एक रात पहले न्यूट्रल वेन्यू को जांचने एवं प्रैक्टिस करने की अनुमति देता है. नई पिच को जून के अधिकांश समय तक उपयोग में लाया जाएगा. नेशन्स लीग टूर्नामेंट में डेनमार्क (3 जून) और क्रोएशिया (13 जून) के खिलाफ फ्रांस के मुकाबले इसी नई पिच पर होने हैं. 24 जून को टॉप 14 रग्बी फाइनल मैच के बाद टर्फ पिच को हटा दिया जाएगा.

लिवरपुल टीम इस बार अपना 7वां खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. चैम्पियंस लीग के इतिहास में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीते हैं. रियल भी अपने इस रिकॉर्ड को बढ़ाना चाहेगी, ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का रहेगा.


 

Advertisement
Advertisement