यूरो कप (Euro Cup Final) का फाइनल दहलीज पर खड़ा है. पूरी दुनिया इंग्लैंड बनाम इटली के इस मैच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. फुटबॉल के फैन्स के लिए तो ये किसी त्योहार से कम नहीं है. एक तरफ कोपा कप ने सभी का बेहतरीन मनोरंजन किया, अब यूरो कप का फाइनल भी आ गया है. दोनों इंग्लैंड (England) और इटली (Italy) जीतने की प्रबल दावेदार हैं, दोनों ही टीमों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में मुकाबला काटे का होने जा रहा है और रोमांच अलग ही स्तर पर रहेगा.
इस यूरो कप में इंग्लैंड की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. टीम मजबूत है, लेकिन फुटबॉल टूर्नामेंट्स में इसका इतिसाह हमेशा निराश करने वाला रहा है. पूरे 55 साल बाद फिर इंग्लैंड किसी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, ऐसे में ये देश खुद को साबित करने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं दूसरी तरफ इटली लगातार 33 मैच जीतती आ रही है, ऐसे में फॉर्म भी साथ है और टीम का प्रदर्शन भी हर मैच में लाजवाब रहा है.
इंग्लैंड और इटली दोनों ही जीतने की प्रबल दावेदार हैं, लेकिन वो दावेदारी भी तब मजबूत होगी जब दोनों टीम के कुछ शानदार प्लेयर अपना बेस्ट खेल फाइनल में दिखाएंगे. आइए दोनों टीम के बेस्ट प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं-
इटली
निकोला बरेला- इटली की टीम की सबसे मजबूत कड़ी ये रही है कि उसने यूरो कप से पहले एक युवा ब्रिगेड खड़ी कर दी है और उसमें भी सबसे प्रभावी खिलाड़ी बनकर उभरे हैं निकोला बरेला. यूरो कप में इटली के पिछले मैचों पर नजर दौड़ाएं, तो समझ आता है कि हर जीत में निकोला का सक्रिय योगदान रहा है. ऐसे में फाइनल में उनका बेहतरीन खेलना इटली के लिहाज से जरूरी रहेगा.
फेडरिको चिएसा- 23 वर्षीय ये खिलाड़ी भी मैदान में अपनी फुर्ती के लिए जाना जाता है. जितनी स्पीड से ये बॉल को पॉस करते हैं, विरोधी खिलाड़ियों का चकमा खाना लाजिमी रहता है. ऐसे में इटली इस बार भी फेडरिको से यहीं उम्मीद लगाए बैठी है.
इंग्लैंड
रहीम स्टर्लिग- इंग्लैंड को हमेशा से मिड फील्ड में एक मजबूत खिलाड़ी की दरकार थी. इस कमी को 26 वर्षीय रहीम स्टर्लिग ने बेहतरीन अंदाज में दूर किया है. अगर इटली के फेडरिको जबरदस्त पास करते हैं तो रहीम भी अपनी इसी स्किल की वजह से विरोधियों पर भारी पड़ते हैं. 2014 में तो उन्हें गोल्डन बॉय पुरस्कार भी मिल चुका है.
हैरी केन- अगर 55 साल बाद फिर इंग्लैंड किसी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना पाई है तो उसकी एक बड़ी वजह हैरी केन भी हैं जो इस युवा ब्रिगेड की मेजबानी कर रहे हैं. 2017 में हैरी को दुनिया का पांचवा सबसे बेहतरीन फुटबॉलर बताया गया था. ऐसे में उनका फाइनल में स्ट्राइक करना जरूरी है.
कहां देख सकते हैं यूरो फाइनल?
यूरो कप फाइनल ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव या फिर जियो टीवी पर 12 जुलाई 12.30 AM से देखा जा सकता है.