सोचिए किसी व्यक्ति की शादी हो और उससे ठीक पहले यदि उसकी किसी दूसरी महिला के साथ वाली बेडरूम फोटोज वायरल हो जाएं, तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ हुआ है इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर एंडी कैरोल (Andy Carroll) के साथ. 33 साल के पूर्व स्ट्राइकर एंडी कैरोल की शादी टीवी एक्टर बिली मुकलॉ (Billi Mucklow) होनी है.
शादी से पहले बिली को पिछले हफ्ते दुबई में हेन पार्टी (शादी से पहले महिलाओं को दी जाने वाली पार्टी) दी गई थी. इसमें एंडी के अलावा बिली की दोस्त शामिल हुई थीं. पार्टी के बाद बिली और उनके दोस्त घर लौट गए थे, जबकि एंडी शादी की तैयारी में जुट गए थे.
शादी से पहले ऐसी फोटोज वायरल होना निराशाजनक
इसके दो दिन बाद न्यूकास्टल और लीवरपुल के पूर्व फुटबॉलर एंटी कैरोल ने बार मैनेजर टेलर जेन विल्की (Taylor Jane Wilkey) के साथ समय बिताया और शादी की तैयारी की. इसी दौरान एंडी ने टेलर और उनकी फ्रेंड को पार्टी के लिए होटल रूम में बुलाया था. इसी दौरान सभी ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक की और उसी दौरान की यह फोटोज वायरल हो गईं. एंडी ने कहा कि शादी के बेहद नजदीक आने के साथ ही इस तरह की फोटोज वायरल होना काफी निराशाजनक है.
फोटोज में दिख रही टेलर ने मामले में क्या कहा?
27 साल की बार मैनेजर टेलर विल्की काफी ग्लेमरस हैं. उन्होंने यह फोटोज इंग्लैंड में रहने वाले अपने दोस्त को भेजी थीं, जो वायरल हो गईं. टेलर ने फोटोज वायरल होने के बाद कहा, 'यह कोई हकीकत नहीं, बल्कि यह पूरा एक मासूम मजाक था. बुधवार रात को ली गईं यह फोटोज सिर्फ एक मजाक हैं. रूम में तीन लोग थे. एंडी, मैं और मेरी एक फ्रेंड.'

टेलर ने कहा, 'मैं उसके साथ सोई नहीं थी, जैसा की फोटोज में दिख रहा है. रूम में हम तीन लोग थे. रातभर हमने पार्टी की थी. एंडी थककर बिस्तर पर सो गया था. मैंने दोस्त के साथ मिलकर मजाक में यह फोटोज लिए थे. हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ था. मैंने यह फोटोज भी मस्ती मजाक में ही दोस्त को भेजी थीं.'
फुटबॉल स्टार एंडी कैरोल चार बच्चों के पिता है
बता दें कि फुटबॉल स्टार एंडी कैरोल काफी सालों से बिली मुकलॉ के साथ रिलेशन में हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. एंडी कैरोल 4 बच्चों के पिता हैं. दो बच्चे बिली से पहले वाली पार्टनर से हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद एंडी कैरोल और बिली की शादी पर असर नहीं पड़ा है.