scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Neymar Jr: गर्लफ्रेंड के साथ मियामी में छुट्टियां मना रहे फुटबॉलर नेमार जूनियर, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Neymar Jr
  • 1/8

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर इस समय अमेरिका में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. नेमार अपनी गर्लफ्रेंड ब्रूना मार्क्वेजीन के साथ फ्लोरिडा के मियामी बीच पर स्पॉट किए गए.

Neymar Jr and Bruna Marquezine
  • 2/8

नेमार और ब्रूना मार्क्वेजीन पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. ब्रूना ब्लैक बिकनी और ब्लैक कट-ऑफ डेनिम शॉर्ट्स पहनी हुई थी. साथ ही वह हाथ में ड्रिंक लिए नजर आईं.

Neymar Jr
  • 3/8

नेमार जूनियर की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के कपड़े एवं चश्मा पहन रखा था. साथ ही उनकी कलाई पर सोने की घड़ी भी दिख रही थी. नेमार भी हाथ में ग्लास पकड़े हुए थे.

Advertisement
Neymar Jr and Bruna Marquezine
  • 4/8

30 वर्षीय नेमार जूनियर के पैरों में बने हुए टैटू साफ दिखाई दे रहे थे. नेमार और ब्रूना ने कैमरे पर कंधे पर हाथ रखकर पोज भी दिया.

Neymar Jr
  • 5/8

नेमार जूनियर बाद में अपने दोस्तों के साथ रिजॉर्ट में भी बैठे दिखाई दिए. नेमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'स्क्वॉड इन मियामी.'

Neymar Jr
  • 6/8

नेमार ब्राजील के लिए 119 इंटरनेशल मैचों में 74 गोल दाग चुके है और अपने देश के लिए पेले के बाद दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. पेले ने ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल दागे थे.

Neymar Jr
  • 7/8

नेमार जूनियर फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए फुटबॉल खेलते हैं. मशहूर अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी भी इसी टीम का पार्ट हैं.

Neymar Jr
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement