scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

दस साल की मोहब्बत, आखिरकार ‘हां’... रोनाल्डो ने जॉर्जिना को पहनाया करोड़ों का हीरा

georgina_rodriguez
  • 1/9

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी लंबे समय से पार्टनर रहीं जॉर्जिना रोड्रिगेज की लव स्टोरी अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर चुकी है. अगस्त में रोनाल्डो ने आखिरकार जॉर्जिना को प्रपोज किया और इस तरह दस साल पुराने रिश्ते को सगाई की मुहर मिल गई. (Instagram @georginagio)

 georgina_rodriguez
  • 2/9

इस सगाई की सबसे ज्यादा चर्चा रिंग को लेकर हो रही है, जिसकी कीमत करीब £3.7 मिलियन (लगभग 39 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. लेकिन जॉर्जिना के लिए यह महज एक बेशकीमती हीरा नहीं, बल्कि एक लंबे इंतजार का प्रतीक है. (Instagram @georginagio)

 georgina_rodriguez

georgina_rodriguez
  • 3/9

31 साल की अर्जेंटीना मूल की इंफ्लुएंसर जॉर्जिना ने Elle Spain को दिए इंटरव्यू में हंसते हुए कहा, 'यह बेहद खूबसूरत है. दस साल तक इंतजार कराने के बाद इतना तो बनता ही था.'उन्होंने खुलासा किया कि प्रपोजल के वक्त वह रिंग के बारे में सोच भी नहीं रही थी. (Instagram @georginagio)

Advertisement
georgina_rodriguez
  • 4/9

जॉर्जिना कहती हैं,  'जब उन्होंने प्रपोज किया, तो मेरे दिमाग में अंगूठी थी ही नहीं. जो हीरा उन्होंने दिया, उसे समझने में मुझे वक्त लगा. मैं इतनी शॉक में थी कि मैंने रिंग अगले दिन तक धूप में भी नहीं देखी.' (Instagram @georginagio)

georgina_rodriguez
  • 5/9

रोनाल्डो और जॉर्जिना के दो बच्चे हैं -अलाना (8) और बेला (4). इसके अलावा जॉर्जिना ने रोनाल्डो के अन्य बच्चों - क्रिस्टियानो जूनियर (15) और जुड़वां माटेओ व ईवा (8) को भी मां की तरह पाला है. जॉर्जिना मानती हैं कि उनका रिश्ता सिर्फ शारीरिक आकर्षण तक सीमित नहीं था. 'हमारे बीच एक ऐसा कनेक्शन था, जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. ऐसा लगा जैसे हमारी आत्माएं एक-दूसरे को पहचानती हों.' (Instagram @georginagio)
 

georgina_rodriguez
  • 6/9

हाल ही में पियर्स मॉर्गन के साथ बातचीत में रोनाल्डो ने भी अपने प्रपोजल पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,'जॉर्जिना हमेशा से एक अच्छी रिंग चाहती थी. आखिरकार मुझे सही रिंग मिली और उसे वह बहुत पसंद आई.' रोनाल्डो ने बताया कि उनकी बेटियों ने भी इस फैसले में अहम भूमिका निभाई.'मेरी बेटियां आईं और बोलीं- आप मम्मी को रिंग देंगे और शादी करेंगे. उसी पल मुझे लगा, अब वक्त आ गया है.' (Instagram @georginagio)

georgina_rodriguez
  • 7/9

40 वर्षीय रोनाल्डो ने भावुक होते हुए कहा,'मैं उससे इसलिए शादी नहीं कर रहा कि वह मेरे बच्चों की मां है, बल्कि इसलिए क्योंकि वह मेरी जिंदगी का प्यार है.' उनके मुताबिक शादी से जिंदगी में कुछ बदलेगा नहीं, लेकिन यह एक खूबसूरत अध्याय होगा. (Instagram @georginagio)

georgina_rodriguez
  • 8/9

फिलहाल यह जोड़ा अगली गर्मियों में होने वाले विश्व कप के बाद शादी करने की योजना बना रहा है. रोनाल्डो अब भी उस एक बड़े खिताब का सपना देख रहे हैं, जो उनके करियर में अब तक नहीं आया. (Instagram @georginagio)

Cristiano Ronaldo
  • 9/9

रिटायरमेंट को लेकर रोनाल्डो ने कहा,'यह मुश्किल होगा. शायद मैं रोऊं भी. लेकिन हर चीज की एक शुरुआत और एक अंत होता है.'  शादी भले अभी बाकी हो, लेकिन यह साफ है - CR7 के जीवन का अगला अध्याय उतना ही भावुक और खास होने वाला है, जितना उनका फुटबॉल करियर. (Instagram @georginagio)


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement