scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

कोर्ट पर आग, दिल में खालीपन... क्यों प्यार तलाश रही यह टेनिस स्टार?

Danielle Collins (@danimalcollins)
  • 1/8

मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 की वह शाम सिर्फ टेनिस की नहीं थी. हजारों दर्शकों की हूटिंग, कैमरों की बेरहम निगाहें और हर पॉइंट के साथ बढ़ता दबाव-- अमेरिका की टेनिस स्टार डैनिएल कॉलिन्स जैसे अकेले पूरी भीड़ से भिड़ रही थीं. सामने थीं ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की पसंदीदा खिलाड़ी डेस्टनी आयावा, और पीछे घरेलू भीड़ का उग्र शोर, जो हर गलती पर ताना कस रहा था.

डैनिएल कॉलिन्स ने घरेलू उम्मीद डेस्टनी आयावा को हराया और मैच के बाद हूटिंग करने वाली भीड़ को उसी के अंदाज में करारा जवाब दिया. (Photo: Getty)

Danielle Collins
  • 2/8

… लेकिन कॉलिन्स चुप रहने वालों में से नहीं

मैच जीतने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसने ऑस्ट्रेलियन ओपन की सबसे विवादित तस्वीर गढ़ दी. तंज भरी मुस्कान, दर्शकों की ओर उड़ता हुआ व्यंग्यात्मक किस और बेपरवाह आत्मविश्वास... यह सब ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को उकसाने वाला लगा. पोस्ट-मैच इंटरव्यू में जब कॉलिन्स ने कहा कि टूर्नामेंट से मिली कमाई से वह ‘फाइव-स्टार वेकेशन’ पर जाएंगी, तो विवाद और गहरा गया. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Danielle Collins
  • 3/8

अगले राउंड में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के दौरान हूटिंग जारी रही... और फिर सोशल मीडिया पर वही तस्वीरें- लक्जरी छुट्टियों की, जिन्हें उन्होंने खुद ‘five-star vacation’ कहा. यहीं से मीडिया और दर्शकों ने उन्हें एक नाम दे दिया- Australian Open Villain। (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Advertisement
Danielle Collins
  • 4/8

... लेकिन कोर्ट पर ‘विलेन’ कही जाने वाली यह महिला अब एक बिल्कुल अलग सच साझा कर रही हैं. 31 साल की डैनिएल कॉलिन्स कहती हैं कि वह अब शादी करना चाहती हैं, परिवार बसाना चाहती हैं, लेकिन प्यार की तलाश उनके लिए आसान नहीं रही. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Danielle Collins
  • 5/8

शोहरत, पैसा और पहचान के बावजूद उनका निजी जीवन खालीपन से जूझ रहा है। उन्होंने माना कि उन्हें डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना पड़ा है. सोशल मीडिया पर अनगिनत मैसेज आते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर को वह किनारे कर देती हैं. 'यह सब किसी सुई को भूसे के ढेर में ढूंढने जैसा है...' वह कहती हैं. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Danielle Collin
  • 6/8

कामयाबी, जो रिश्तों को छोटा कर देती है

कॉलिन्स के मुताबिक, इसके पीछे एक असहज सच्चाई है- लैंगिक भेदभाव. उनका मानना है कि सफल पुरुषों के लिए विकल्प बढ़ते हैं, जबकि सफल महिलाओं के लिए वही कामयाबी रिश्तों की संभावनाओं को सीमित कर देती है. कॉलिन्स कहती हैं,'कई बार पुरुष सफल महिलाओं से असहज महसूस करते हैं.' उनके अनुभव में यह डर, यह झिझक- रिश्तों की राह में सबसे बड़ी रुकावट बन जाती है. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Danielle Collins
  • 7/8

टूटा रिश्ता, बदला फैसला

हाल ही में कॉलिन्स का एक साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. वह 2024 में संन्यास लेकर परिवार शुरू करना चाहती थीं, लेकिन एंडोमेट्रियोसिस जैसी स्वास्थ्य समस्या ने उनके फैसले बदल दिए. शारीरिक दर्द और मानसिक अनिश्चितता के बावजूद उन्होंने करियर जारी रखने का फैसला किया. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WTA (@wta)

 Danielle Collins
  • 8/8

‘द बैचलरेट’ तक का रास्ता?

प्यार की तलाश में कॉलिन्स ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि अगर रकम सही हो, तो वह ‘द बैचलरेट’ जैसे रियलिटी शो में जाने पर विचार कर सकती हैं. हालांकि वह मानती हैं कि कैमरों के सामने कई लोगों को एक साथ डेट करना उनके स्वभाव के बिल्कुल खिलाफ है. 'मैं धीरे चलने वाली इंसान हूं,' वह कहती हैं...और शायद यही संकोच, यही सच्चाई, उन्हें सबसे ज्यादा मानवीय बनाती है. (Photo: Instagram/@danimalcollins)

Advertisement
Advertisement