इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर बेन चिलवेल (Ben Chilwell) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खूब घूमते नजर आ रहे हैं. बेन इस समय नेटफ्लिक्स की स्टार मॉडल होली स्कारफोन (Holly Scarfone) को डेट कर रहे हैं. बेन और होली को साथ में कई बार हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया है.
होली काफी सेक्सी मॉडल हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. होली और बेन को कई बार रेस्टोरेंट्स में घूमते और खाना खाते हुए कैप्चर किया गया है.
यह दोनों स्टार पिछले हफ्ते ही एक रेस्टोरेंट में साथ देखे गए थे. उस वक्त होली और बेन ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था. उस वक्त होली ने ब्लैक ड्रेस और बेन ने व्हाइट टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी. इन दोनों की हाथों में हाथ वाली फोटो काफी वायरल भी हुई थी.
इस बार बेन और होली बुधवार रात को लॉस एंजिलिस के लावो रेस्टोरेंट में साथ नजर आए. इस दौरान भी 23 साल की होली ने ब्लैक ड्रेस ही पहनी हुई थी. बेन भी पुराने अंदाज यानी व्हाइट टी-शर्ट और जींस में ही नजर आए.
लावो रेस्टोरेंट ने इन दोनों एक लग्जरी डाइनिंग ऑफर किया. लावो रेस्टोरेंट में जब इन दोनों की एंट्री हुई तो दोनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस डीनर के दौरान बेन और होली के दोस्त भी साथ नजर आए.
25 साल के बेन चिलवेल अपनी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाते हैं. वह इंग्लैंड टीम के अलावा इंग्लिश क्लब चेल्सी के लिए भी खेलते हैं. बेन चिलवेल इस नेटफ्लिक्स मॉडल होली से पहले केमिला केंद्रा को डेट करते थे. केमिला फॉर्मूला वन स्टार लुईस हेमिल्टन की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
जबकि होली हॉलीवुड के स्टार टीवी पर्सनालिटी 39 साल के स्कॉट डिसिक को डेट कर रही थीं. बेन और होली अब अपने पुराने रिश्तों को पीछे छोड़कर नए रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.