भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से (9 जून) टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज में ऋषभ पंत पर खास निगाहें रहने वाली हैं, जो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. पंत को कप्तानी करने का मौका केएल राहुल के चलते मिला है, जो चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.
देखा जाए, तो ऋषभ पंत एक साल के अंदर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले छठे कप्तान बनने जा रहे हैं, जो एक चौंकानी वाली बात है. साथ ही इन सभी कप्तानों ने द्रविड़ की कोचिंग में भी कप्तानी का जिम्मा संभाला. आइए जानते हैं पिछले एक साल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले बाके खिलाड़ियों के बारे में-
रोहित शर्मा- विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2021 से इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान नियुक्त किया गया था. बाद में रोहित को वनडे एवं टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी गई थी. रोहित को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
विराट कोहली- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. बाद में कोहली को वनडे टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी थी. वहीं, इस साल की शुरुआत में कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी.
अजिंक्य रहाणे- टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है.
शिखर धवन- ओपनर शिखर धवन ने पिछले साल श्रीलंकाई दौरे पर तीन वनडे एवं तीन टी20 में टीम की कप्तानी की थी. धवन उस सीरीज के बाद टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.
केएल राहुल- स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के लिए तीन वनडे एवं एक टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. हालांकि राहुल का कप्तानी में आगाज अच्छा नहीं रहा था और चारों मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.