IPL 2023 RCB vs RR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज (23 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.
इस मैच में बेंगलुरु टीम अपने घरेलू मैदान पर ग्रीन जर्सी पहनकर उतरेगी. इसमें खास बात ये है कि यह जर्सी स्टेडियम में मिले कचरे से बनाई (रिसाइकिल) गई है. कोहली की यह आरसीबी टीम हर साल घरेलू मैदान पर एक मैच ग्रीन जर्सी में जरूर खेलती है.
हर साल ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलती है आरसीबी
ग्रीन जर्सी पहनकर हर साल एक घरेलू मैच खेलने की आरसीबी की यह परंपरा 2011 से चली आ रही है. यह आरसीबी टीम स्वच्छ और हरित वातावरण की जागरूकता को लेकर हर साल यह ग्रीन जर्सी में मैच खेलती है. RCB इस साल के अपने मिशन में साउथ बेंगलुरु में दो झीलों को भी बहाल करेगी, जो 44 एकड़ में फैली है.
RCB के उपाध्यक्ष और चीफ राजेश मेनन ने कहा, 'हमारी साल भर की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम लोगों के साथ मिलकर जीरो कार्बन उत्सर्जन को हासिल करने के साथ इस शहर की झीलों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार कर रहे हैं. इन झीलों को कभी बेंगलुरु शहर का गौरव माना जाता था.'
RCB’s home games at the Chinnaswamy are powered by Solar and Wind Energy, an initiative to offset our carbon footprint.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2023
Green Army, help us achieve this by taking the Green Pledge on the RCB Website.
Let’s Go Green! 💚#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen pic.twitter.com/9wUJ5zyRhZ
बेंगलुरु और राजस्थान के बीच टक्कर में कौन बेस्ट?
बेंगलुरु और राजस्थान के बीच IPL में अब तक 27 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों के बीच बराबर की टक्कर ही रही है. इस दौरान बेंगलुरु ने 13 और राजस्थान टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.
यदि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड की बात करें, तो इसमें राजस्थान रॉयल्स बेहतर नजर आ रही है. उसने इस मैदान पर 8 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु टीम 2 में ही खुद को बेस्ट साबित कर सकी है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल/डेविड विली और मोहम्मद सिराज.
राजस्थान टीम: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग/युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर), आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा.