scorecardresearch
 

IPL 2023, PBKS vs LSG: लखनऊ ने लिया पिछली हार का बदला, पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की दमदार जीत

आईपीएल के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 201 रनों पर सिमट गई. लखनऊ की टीम के जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
LSG Team (@IPL)
LSG Team (@IPL)

आईपीएल के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. 28 अप्रैल (शुक्रवार) को मोहाली में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई. लखनऊ की टीम के जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली.

लखनऊ ने इस जीत के साथ ही पिछली हार का बदला ले लिया है. इससे पहले मौजूदा सीजन के 21वें मैच में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ ने आठ में से पांच मैच जीते हैं.

258 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने चार ओवरों के भीतर ही अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया. कप्तान शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. वहीं प्रभसिमरन सिंह को नवीन उल हक ने चलता कर दिया. दो विकेट गिरने के बाद अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने 78 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. यश ठाकुर ने सिकंदर रजा को आउट करके इस पार्नरशिप का अंत कर दिया. फिर थोड़ी देर के बाद अथर्व तायडे भी चलते बने.

Advertisement

तायडे ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं सिकंदर रजा ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह रवि बिश्नोई की फिरकी का शिकार बन गए. 127 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद पंजाब की पारी संभल नहीं पाई और उसने लगातार अंतराल पर विकेट खोए. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार और नवीन उल हक ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं रवि बिश्नोई को दो और स्टोइनिस को एक सफलता मिली.

पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (201/10)
पहला विकेट- शिखर धवन 1 रन (3/1)
दूसरा विकेट- प्रभसिमरन सिंह 9 रन (31/2)
तीसरा विकेट- सिकंदर रजा 36 रन (109/3)
चौथा विकेट- अथर्व तायडे 66 रन (127/4)
पांचवां विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 23 रन (152/5)
छठा विकेट- सैम कुरेन 21 रन (178/6)
सातवां विकेट- जितेश शर्मा 24 रन (192/7)
आठवां विकेट- राहुल चाहर 0 रन (193/8)
नौवां विकेट- कगिसो रबाडा 0 रन (197/9)
दसवां विकेट- शाहरुख खान 6 रन (201/10)

Points Table

लखनऊ ने बनाया था IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी शानदार रही. काइल मेयर्स ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को चार चौके लगाए. फिर राहुल और मेयर्स ने मिलकर गुरनूर बराड़ के ओवर में 16 रन बटोरे. हालांकि केएल राहुल अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा सके और कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के कुछ देर बाद मेयर्स ने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे. यानी मेयर्स ने सिर्फ दो रन दौड़कर बनाए और उन्हें रबाडा ने चलता किया.

Advertisement

74 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. बदोनी ने महज 24 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. बदोनी तो 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मार्कस स्टोइनिस सेट हो चुके थे और उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी.

स्टोइनिस ने इस दौरान निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 29 गेंदों पर 76 रनों की साझेदारी की. स्टोइनिस ने छह चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर 72 रन कूट डाले. निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने महज 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. पूरन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. लखनऊ ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- केएल राहुल 12 रन (41/1)
दूसरा विकेट- काइल मेयर्स 54 रन (74/2)
तीसरा विकेट- आयुष बडोनी 43 रन (163/3)
चौथा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 72 रन 239/4)
पांचवां विकेट- निकोलस पूरन 45 रन (251/5)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement