scorecardresearch
 

MS Dhoni Surgery: महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सर्जरी सफल, चेन्नई टीम के CEO ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ही छाए रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता है. मगर अब धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी ने घुटने की चोट के साथ ही पूरा IPL 2023 सीजन खेला था.
महेंद्र सिंह धोनी ने घुटने की चोट के साथ ही पूरा IPL 2023 सीजन खेला था.

MS Dhoni Surgery: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ही छाए रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता है. मगर अब धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. यह जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने दी है. उन्होंने बताया है कि धोनी की सर्जरी सफल रही है. अब वो कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

धोनी की यह सर्जरी मुंबई को कोकिला बेन अस्पताल में गुरुवार को हुई है. धोनी की यह सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने की है. दिनशॉ बीसीसीआई मेडिकल पेनल के एक सदस्य हैं. 

IPL 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हुए थे धोनी

बता दें कि IPL 2023 सीजन का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था. इसी पहले ही मैच में धोनी को घुटने में चोट लग गई थी. दरअसल, विकेटकीपिंग के दौरान धोनी ने एक बॉल को पकड़ने के लिए डाइव लगाई थी. इसी दौरान वह चोटिल हो गए थे. 

Advertisement

इसके बाद से धोनी इस पूरे IPL सीजन में घुटने के चोट से जूझते हुए ही खेले हैं. उन्होंने जख्मी होने के बाद भी बिल्कुल हार नहीं मानी. IPL चैम्पियन बनने के बाद धोनी ने अस्पताल में जांच कराई, जहां उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है.

MS Dhoni

श्रीमद्भगवद्गीता लेकर मुंबई पहुंचे हैं धोनी

मुंबई के सांताक्रूज पहुंचने के दौरान ही धोनी के कुछ फोटो भी वायरल हुए है. इस दौरान धोनी ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. धोनी के हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता भी दिखी. कार में बैठे धोनी फोटोग्राफर को श्रीमद्भगवद्गीता दिखाकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी, अगले सीजन में खेलने की उम्मीद

धोनी 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. बढ़ती उम्र और संन्यास की अटकलों के बीच धोनी ने अगला सीजन खेलने की उम्मीद जताई है. मगर आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि वो अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं. उनके पास अगले सीजन से पहले 7-8 महीनों का समय है. वो अपनी फिटनेस को देखकर ही इस दौरान कोई फैसला लेंगे.

चोट के कारण धोनी ने मौजूदा आईपीएल सीजन में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की. वो आखिरी 2-3 ओवर में ही बैटिंग के लिए मैदान में उतरते थे. इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन बनाया है. धोनी ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 16 मैच खेले, जिसमें 104 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 182.45 का रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement