scorecardresearch
 

Umran Malik IPL 2023: उमरान मलिक हो गए लापता! कप्तान बोले- पता नहीं पर्दे के पीछे क्या...

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर एडेन मार्करम ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था. मार्करम ने कहा कि उन्हें भी नहीं मालूम कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब SRH प्रबंधन और खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें मीडिया में सामने आई हैं.

Advertisement
X
उमरान मलिक
उमरान मलिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एक फिर प्लेयर-11 में जगह नहीं मिल पाई. यहां तक कि उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भी नहीं आजमाया गया. उमरान को लेकर कप्तान एडेन  मार्करम से भी सवाल किया गया था, जिसका उन्होंने हैरतअंगेज जवाब दिया. मार्करम ने कहा कि उन्हें भी नहीं मालूम कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है.

एडेन मार्करम ने टॉस के समय कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं पूरी तरह निश्चित नहीं हूं. निश्चित रूप से उमरान मलिक एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, लेकिन वह ऐसा प्लेयर है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.'

क्लिक करें- कोहली ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, RCB की जीत से बदला प्लेऑफ का पूरा समीकरण

जहीर खान ने सनराइजर्स टीम को लताड़ा

मार्कराम के बयान के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की खिंचाई की. जहीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी अच्छी तरह से हैंडल नहीं कर रही है. जिस तरह से उन्हें संभाला जाना चाहिए था, वैसा नहीं हो रहा है. उनका टीम ने सही से प्रयोग नहीं किया.'

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब SRH टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं. आईपीएल 2021 के दौरान तत्कालीन कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ भी टीम मैंनेजमेंट का काफी विवाद हुआ था. बाद में वॉर्नर की कप्तानी के साथ-साथ टीम से भी छुट्टी हो गई थी. वॉर्नर ने उस वाकये को लेकर कहा, 'जब आपको उस टीम से बाहर कर दिया जाता है और कप्तानी छीन ली जाती है, जिसे आपने सालों तक सबसे ज्यादा प्यार किया है और इसमें आपकी कोई गलती नहीं रहती है तो दुख होता है.'

सहवाग ने पूरे मसले पर कही ये बात

इस पूरे मसले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज कहा, 'हो सकता है कि उमरन का मैनेजमेंट से झगड़ा हुआ हो या फिर कोई बहस हुई हो. आपको मौका दिया गया था, लेकिन आपने प्रदर्शन नहीं किया, अब आपको अपने अगले मौके का इंतजार करना होगा, आपको अपने प्रदर्शन से मुंह बंद करानी चाहिए. मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर ने भी कुछ ऐसा ही कहा था. यह उसी टाइप की लैंग्वेज थी, केवल मार्करम ने इसे बेहतर तरीके से रखा.'

क्लिक करें- कोहली का आलोचकों पर हमला, कहा- स्ट्राइक रेट से फर्क नहीं पड़ता, लोग कहते हैं तो...

उमरान ने इस सीजन चटकाए हैं सात विकेट

Advertisement

दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उमरान मलिक आईपीएल 2023 में मिले मौकों का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए हैं. उमरान ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेलकर पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका एवरेज 35.20 और इकोनॉमी रेट 10.35 का रहा है, जो काफी खराब कहा जा सकता है. देखा जाए तो उमरान की गेंदों में रफ्तार तो कायम है, लेकिन वह स्विंग कराने की काबिलियत नहीं रखते हैं. ऐसे में उन्हें पावरप्ले के बाद वाले ओवर्स में ज्यादातर गेंदाबाजी करनी पड़ी है, जहां उनकी गेंदों की खूब धुनाई हुई. सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement