scorecardresearch
 

IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Score: धोनी की लगातार दूसरी हार, आखिरी बॉल पर पंजाब किंग्स ने जीती बाजी

आईपीएल (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने अपने 9वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. धोनी की यह लगातार दूसरी हार है. CSK की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब टीम के सिकंदर रजा. (@IPL)
महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब टीम के सिकंदर रजा. (@IPL)

IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मैच में 5वीं जीत दर्ज की है. अपने नौवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम की यह लगातार दूसरी हार है. खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का मैच नंबर 999 था.

मैच में पंजाब टीम 201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. उसने 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके.

पंजाब की पारी के अपडेट्स

पहला विकेट: शिखर धवन - 28 रन  - (50/1, 4.2 ओवर)
दूसरा विकेट: प्रभसिमरन सिंह - 42 रन  - (
81/2, 8.3 ओवर)
तीसरा विकेट: अथर्व तैदे - 13 रन  - (
94/3, 10.2 ओवर)
चौथा विकेट: लियाम लिविंगस्टोन - 40 रन  - (
151/4, 15.5 ओवर)
पांचवां विकेट: सैम करन - 29 रन  - (
170/4, 17.1 ओवर)
छठा विकेट: जितेश शर्मा - 21 रन  - (
186/4, 18.4 ओवर)

धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी

Advertisement

मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम ने 4 विकेट पर 200 रन बनाए. स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्के और 16 चौके जमाए.

उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाए. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब टीम के लिए अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, राहुल चाहर और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.

चेन्नई की पारी के अपडेट्स

पहला विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ - 37 रन  - (86/1, 9.4 ओवर)
दूसरा विकेट: शिवम दुबे - 28 रन  - (130/2, 13.6 ओवर)
तीसरा विकेट: मोईन अली - 10 रन  - (158/3, 16.1 ओवर)
चौथा विकेट: रवींद्र जडेजा - 12 रन  - (185/4, 19.1 ओवर)

चेन्नई-पंजाब के बीच इस सीजन में ये दूसरी टक्कर

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला था. इससे पहले 25 अप्रैल को टक्कर हुई थी, जिसमें पंजाब किंग्स ने रोमांचक अंदाज में 11 रनों से जीता था. ऐसे में पंजाब टीम ने लगातार दूसरी बार चेन्नई को शिकस्त दी.

CSK vs PBKS में किसका पलड़ा भारी? 

2020 के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 7 मैच हुए हैं. इसमें पंजाब ने 4 और चेन्नई ने 3 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई की टीम ने मौजूदा सीजन में इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है और दो मैच में श‍िकस्त झेलनी पड़ी है. 

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबत‍ि रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

Advertisement
Advertisement